script

चार त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में बढ़ोतरी

locationजयपुरPublished: Nov 30, 2020 05:55:41 pm

यात्रियों ( Passengers ) की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से चार त्यौहार स्पेशल ट्रेनों ( festival special trains ) की संचालन अवधि में विस्तार किया है।

Increase in operating period of four festival special trains

चार त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में बढ़ोतरी

जयपुर
यात्रियों ( Passengers ) की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से चार त्यौहार स्पेशल ट्रेनों ( festival special trains ) की संचालन अवधि में विस्तार किया है। संचालन अवधि बढ़ने से यात्रियों को आवागमन में राहत मिल सकेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02720/02719, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि में हैदराबाद से 2 दिसंबर से 28 दिसंबर तक (सोमवार और बुधवार को) और जयपुर से 4 से 30 दिसंबर तक (बुधवार व शुक्रवार को) विस्तार किया गया है।

गाड़ी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि में जम्मूतवी से एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक (31 ट्रिप) और अजमेर से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक (31 ट्रिप) विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 04321/04322, बरेली-भुज-बरेली स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 04 दिन) की संचालन अवधि में बरेली से 30 दिसंबर तक (19 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को) और भुज से 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (19 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शनिवार, रविवार को) का विस्तार किया गया है। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 04311/04312, बरेली-भुज-बरेली त्रि-साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में बरेली से एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक (14 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को) और भुज से एक दिसंबर से 30 दिसंबर तक (14 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को) विस्तार किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो