scriptजासूसी के आरोप में इण्डेन गैस एजेन्सी का संचालक गिरफ्तार | Indane Gas Agency's operator arrested for espionage | Patrika News

जासूसी के आरोप में इण्डेन गैस एजेन्सी का संचालक गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2021 10:37:26 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहा था सूचना

जासूसी के आरोप में इण्डेन गैस एजेन्सी का संचालक गिरफ्तार

जासूसी के आरोप में इण्डेन गैस एजेन्सी का संचालक गिरफ्तार

इंटेलीजेंस ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए जासूसी के आरोप में इण्डेन गैस एजेन्सी के संचालक को गिरफ्तार किया हैं। इंटेलीजेंस ब्यूरो के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी हैण्डलिंग अफसर की ओर से आर्मी कैंप नरहड के फोटोग्राफ्स और संवेदनशील गोपनीय सूचनाएं लेकर पैसे देकर वाट्सएप, वॉइसकॉल और वीडियोकॉल में बात कर पाकिस्तीन हैण्डलर के चाहे जाने पर भेजने का आरोप सामने आया था। इस पर इण्डेन गैस एजेन्सी संचालक संदीप कुमार को स्टेट इंटेलीजेंस और मिलेट्री इंटेलीजेंस दक्षिणी कमान ने संयुक्त कार्रवाई कर निगरानी के बाद 12 सितंबर को दोपहर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। संयुक्त पूछताछ केन्द्र पर जयपुर की सभी एजेसिंयों से पूछताछ के बाद नरहड झुंझुंनू निवासी संदीप कुमार (30) को गिरफ्तार कर लिया। संदीप आर्मी कैम्प नरहड के सामने
स्थित इण्डेन गैस एजेन्सी के संचालक और आर्मी एरिया में नरहड कैम्प में ही आरोपी की एजेन्सी द्वारा ही गैस सप्लाई का काम किया जाता हैं। जुलाई 2021 में पाक हैण्डलिंग अफसर की ओर से आरोपी के मोबाइल पर फोन कर आर्मी कैम्प नरहड के फोटोग्राफ्स और संवेदनशील गोपनीय सूचनाएं चाही गई थी जिसे आरोपी ने धनराशि के प्रलोभन में आकर अपने बैंक खाते की डिटेल जरिए वाट्सएप चैट बताकर धनराशि प्राप्त की हैं। आरोपी के फोन की वास्तविक जांच में तथ्यों की पुष्टि होने के बाद आरोपी संदीप के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो