scriptअस्पताल में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन | Independence Day Celebration in Hospital | Patrika News

अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन

locationजयपुरPublished: Aug 15, 2021 08:30:21 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय और पैरामेडिकल स्टाफ सम्मानित

अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन

अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन



जयपुर, 15 अगस्त
जयपुरिया अस्पताल में रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनीत सिंह राणावत ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अस्पताल में कोविड काल में काम करने वाले चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अस्पताल में समय.समय पर डोनेशन करने वाले भामाशाह को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. राणावत ने बताया कि यहां गत चार से पांच माह में बहुत से विकास कार्य हुए हैं, जिनमें एक नया ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया गया। आईसीयू बेड की संख्या में बढ़ोतरी की गई और महज कुछ दिनों में ही स्मार्ट पार्किंग हमें मिलेगी, जिससे अस्पताल में वाहनों की पार्किंग समस्या से निजात मिलेगी और आईओसी के सहयोग से जल्दी ही अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए 2 प्रतीक्षालय भवन का निर्माण कार्य किया जाना भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही परिवहन विभाग के सहयोग से ट्रोमा अस्पताल बनाए जाने के लिए तीन करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे जल्द ही ट्रोमा अस्पताल का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। डॉ. राणावत ने कोविड.19 के दौरान सराहनीय सेवा कार्य करने वाले सभी चिकित्सकोंए नर्सिंग कर्मचारियों,पैरामेडिकल कर्मियों को धन्यवाद करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की, साथ ही अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी अस्पताल के सर्वांगीण विकास के लिए अधीक्षक को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. हरीश भारद्वाज ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो