निर्दलीय विधायकों की सेंधमारी और नाराजगी की चर्चाओं से कांग्रेस थिंक टैंक के माथे पर भी चिंता की लकीरें थी। जिसके बाद निर्दलीय विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए कवायद तेज की गई थी। हालांकि राज्यसभा चुनाव के नामांकन से पहले ही 11 निर्दलीय विधायकों ने सीएम गहलोत से मुलाकात भी की।
संयम लोढ़ा कल होंगे बाड़ेबंदी में शामिल
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी माने जाने वाले निर्दलीय विधायक और सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा सोमवार को बाड़ेबंदी में शामिल होंगे। बाड़ेबंदी में शामिल होने को लेकर संयम बोर्ड ने ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने निजी कामों में व्यस्त होने के चलते बाड़ेबंदी में शामिल नहीं होने की बात कही है और अब सोमवार को बाड़ेबंदी शामिल होंगे।
बलजीत यादव की नाराजगी नहीं हो रही कम
इधर बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि बलजीत यादव से लगातार संपर्क भी किया जा रहा है और उन्होंने मनाने के प्रयास किए जा रहे लेकिन बलजीत यादव फिलहाल मानने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस थिंक टैंक से जुड़े नेताओं की मानें तो जल्द ही बलजीत यादव भी कांग्रेस खेमे में नजर आएंगे।
यह 11 निर्दलीय विधायक पहुंचे बाड़ेबंदी में
वहीं राज्यसभा चुनाव मद्देनजर उदयपुर चल रही कांग्रेस कीबाड़ेबंदी में जो 11 निर्दलीय पहुंचे हैं उनमें रमिला खड़िया, राजकुमार गौड, सुरेश टांक, खुशवीर सिंह जोजावर, बाबूलाल नागर, लक्ष्मण मीणा, आलोक बेनीवाल, रामकेश मीणा, महादेव सिंह खंडेला, ओम प्रकाश चौटाला, कांति मीणा शामिल हैं।
राज्यसभा चुनाव और सियासी संकट में भी थे सरकार के साथ
वहीं इससे पहले भी पूर्व में हुए राज्यसभा चुनाव और सियासी संकट के दौरान भी निर्दलीय विधायक सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े थे। सियासी संकट के दौरान 13 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बचाने में अहम भूमिका अदा की थी।