scriptIndependents Mla started back resignations, letter to Speaker Joshi | निर्दलीय MLA भी लेने लगे इस्तीफे वापस, स्पीकर जोशी को भेजा पत्र | Patrika News

निर्दलीय MLA भी लेने लगे इस्तीफे वापस, स्पीकर जोशी को भेजा पत्र

locationजयपुरPublished: Jan 01, 2023 02:24:35 pm

Submitted by:

rahul Singh

तीन माह पहले स्पीकर सीपी जोशी को अपना इस्तीफा भेज चुके कांग्रेस के 90 से ज्यादा विधायकों ने अब इसे वापस लेना शुरू कर दिया है।

 

निर्दलीय MLA भी लेने लगे इस्तीफे वापस, स्पीकर जोशी को भेजा पत्र
निर्दलीय MLA भी लेने लगे इस्तीफे वापस, स्पीकर जोशी को भेजा पत्र
जयपुर। तीन माह पहले स्पीकर सीपी जोशी को अपना इस्तीफा भेज चुके कांग्रेस के 90 से ज्यादा विधायकों ने अब इसे वापस लेना शुरू कर दिया है। स्पीकर जोशी के पास कई विधायक और मंत्री पहुंचे थे। इनमें लालचंद कटारिया, राजेन्द्र यादव, नगराज मीणा, जितेन्द्र सिंह सहित 10 से अधिक नेता शामिल है। माना जा रहा हैं कि ये सब अपना इस्तीफा वापस लेने गए थे।निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भी इस बारे में स्पीकर जोशी को पत्र लिखा है। वहीं सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी कहा हैं कि विधायक अपने इस्तीफे वापस ले रहे हैं और वे खुद भी इस पर विचार कर रहे है। जोशी ने ये भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में ये दिख गया कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है। फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। मंत्री जोशी ने गहलोत सरकार के 4 सालों के कार्यकाल पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार संवेदनशील सरकार है, सरकार ने जनता के लिए संवेदनशील निर्णय लिए है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.