scriptजलवायु परिवर्तन प्रदर्शन के सूचकांक में भारत टॉप 10 में शामिल, जी-20 से कोई दूसरा नहीं | India among top 10 in climate change performance index | Patrika News

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन के सूचकांक में भारत टॉप 10 में शामिल, जी-20 से कोई दूसरा नहीं

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2022 01:27:30 am

Submitted by:

Aryan Sharma

हमारी छलांग : बिजली मंत्रालय ने कहा, दुनिया का मार्गदर्शक बनेगा देश

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन के सूचकांक में भारत टॉप 10 में शामिल, जी-20 से कोई दूसरा नहीं

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन के सूचकांक में भारत टॉप 10 में शामिल, जी-20 से कोई दूसरा नहीं

नई दिल्ली. जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में भारत सरकार के प्रयासों का असर दिखने लगा है। जर्मन वॉच न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट एंड क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क इंटरनेशनल (New Climate Institute and Climate Action Network International) के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई 2023) (Climate Change Performance Index (CCPI, 2023)) में भारत ने दो पायदान की छलांग लगाई है। अब वह आठवें स्थान पर है। यह सूचकांक 59 देशों और यूरोपीय संघ के जलवायु संरक्षण प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है।
सीसीपीआई रैंकिंग में शीर्ष 10 में भारत एकमात्र जी-20 देश है। बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद अपनी जलवायु नीतियों से दुनिया का मार्गदर्शक बनेगा। वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 में स्थान पाना दर्शाता है कि भारत अब दुनिया के किसी भी देश की तुलना में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के कार्यक्रमों को तेजी से लागू कर रहा है। भारत ने जीएचजी उत्सर्जन और ऊर्जा उपयोग श्रेणियों में उच्च, जबकि जलवायु नीति और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए मध्यम रेटिंग हासिल की है।

यह है पैमाना
वैश्विक ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन के 92 फीसदी के लिए जिम्मेदार 59 देशों के जलवायु संरक्षण प्रदर्शन का मूल्यांकन चार श्रेणियों में किया जाता है- जीएचजी उत्सर्जन (समग्र स्कोर का 40%), नवीनीकरण ऊर्जा (20%), ऊर्जा उपयोग (20%) और जलवायु नीति (20%)।

शीर्ष तीन स्थान इस बार खाली
सीसीपीआई 59 देशों और यूरोपीय संघ के जलवायु संरक्षण प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए स्वतंत्र निगरानी तंत्र है। इस बार उसने किसी देश को पहली, दूसरी और तीसरी रैंक नहीं दी है। सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत की रैंक सबसे अच्छी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो