India China Dispute : गुस्से में राजस्थान, चीनी उत्पादों की जलाई होली, लोगों ने की चीन को सबक सिखाने की मांग
जयपुरPublished: Jun 18, 2020 11:05:31 am
India China Dispute : चीन की कायराना हरकत के बाद पूरे देश समेत राजस्थान में चीनी उत्पादों का बहिष्कार ( Chinese Products Boycott ) शुरू हो गया है। आक्रोशित लोग चीनी उत्पादों ( Protest Against China ) की होली जला रहे हैं...
जयपुर। India China Dispute : चीन की कायराना हरकत के बाद पूरे देश समेत राजस्थान में चीनी उत्पादों का बहिष्कार ( Chinese Products Boycott ) शुरू हो गया है। आक्रोशित लोग चीनी उत्पादों ( Protest Against China ) की होली जला रहे हैं। प्रदेश के कई शहरों व कस्बों में बुधवार को चीनी वस्तुओं की होली जलाई गई और चीनी राष्ट्रपति के पुतले और झंडे फुंके गए। लोगों ने चीन से झड़प ( India China Clash ) में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।