scriptनार्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में टेक्निकल बातें | india international conference 2020 Jaipur | Patrika News

नार्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में टेक्निकल बातें

locationजयपुरPublished: Feb 26, 2020 11:08:42 pm

प्रथम सत्र में ‘इर्मजिंग प्रोस्पेक्टस इन एज्युकेशन’ विषय पर संगोष्ठी हुई। इसमें कोलकता से विनीता सराफ, हैप्पीनेस कीड़ा से रोहित प्रधान, बिजनेस एक्सीलेंस के आशीष कुमार जैन ने विचार रखे।

नार्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में टेक्निकल बातें

नार्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में टेक्निकल बातें

‘इनोवेटिव प्रेक्टिसेस टू मिटिगेट पॉवर्टी एंड क्लाईमेट चेंज इन इंडिया’ विषय पर दो दिवसीय नौंवी नार्थ इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस जयपुर में आयोजित हुई। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इंफोर्मेटिक्स एंड मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस, इंडिया डवलपमेंट कोएलिशन ऑफ अमेरिका और रोटरी क्लब ( Rotari Club ) जयपुर गुरूकुल व जयपुर ( Jaipur ) संकल्प की ओर से हुई। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन प्रथम सत्र में ‘इर्मजिंग प्रोस्पेक्टस इन एज्युकेशन’ विषय पर संगोष्ठी हुई। इसमें कोलकता से विनीता सराफ, हैप्पीनेस कीड़ा से रोहित प्रधान, बिजनेस एक्सीलेंस के आशीष कुमार जैन ने विचार रखे।
दूसरे सत्र ‘इर्मजिंग प्रोस्पेक्टस इन लाइवलीहुड’ में एक्सपर्ट आशीष पंवार अपने अनुभव शेअर किए। कॉन्फ्रेंस में विद्यार्थियों के लिए सिटीजनशिप एवं सोशल एन्टरप्रिंयोर विषय पर प्रोजेक्ट प्रेजंटेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें विद्यार्थियों की ओर से सामाजिक क्षेत्र में गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से किए गए प्रयासों में योगदान को प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रोजेक्ट प्रेजंटेशन प्रतियोगिता में विजेता टीम, यशजोत सिंह, वैभव लखानी, गुरप्रीत कौर, दशमीर कौर एवं श्वेता जोतियाना ने प्रवीन लता संस्थान में प्रोजेक्ट किया था। वहीं दूसरी विजेता टीम ने रक्षा एवं तीसरी विजेता टीम ने अरावली में प्रोजेक्ट कम्प्लीट किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो