scriptदेखें तस्वीरें : कोच Rahul Dravid और कैप्टन Rohit Sharma पहुंचे स्टेडियम, साथियों के साथ जमकर बहाया पसीना | India New Zealand T-20 Cricket Match Jaipur SMS Stadium Latest News | Patrika News

देखें तस्वीरें : कोच Rahul Dravid और कैप्टन Rohit Sharma पहुंचे स्टेडियम, साथियों के साथ जमकर बहाया पसीना

locationजयपुरPublished: Nov 16, 2021 03:05:02 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

India V/S New Zealand T-20 Cricket Match Jaipur SMS Stadium : कोच Rahul Dravid और कैप्टन Rohit Sharma पहुंचे स्टेडियम, साथियों के साथ जमकर बहाया पसीना

India New Zealand T-20 Cricket Match Jaipur SMS Stadium Latest News

जयपुर।

भारत और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीमों के बीच कल जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाला टी-ट्वेंटी मुकाबला कई मायनों में ख़ास होगा। दरअसल, ये पहली बार होगा जब एसएमएस स्टेडियम किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टी-ट्वेंटी मैच की मेज़बानी करेगा। लम्बे अंतराल के बाद हो रहा ये अंतर्राष्ट्रीय मैच रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल रहेगी, जिससे हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना बताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो क्रिकेट प्रेमियों को यहां चौक्के-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।

1_2.jpg
2.jpg
3.jpeg

न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी!
जयपुर में मुकाबले से पहले भारत पर न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी माना जा रहा है। दरअसल, न्यूज़ीलैंड हाल ही संपन्न हुए टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलकर आई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार जाने से वो खिताब से वंचित रह गई। वहीं उससे पहले भारत के साथ खेले गए लीग मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को शिकस्त भी दी थी। इन परिस्थितियों को देखा जाए तो न्यूज़ीलैंड टीम भारत से एक कदम आगे है।

 

‘होम ग्राउंड’ का फ़ायदा उठाएगी भारत
भारत को हमेशा की तरह होम ग्राउंड का फ़ायदा मिलने की उम्मीद है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में लगभग सभी खिलाड़ी ऐसे है जो हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल मैचों में ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं। हल;ाँकि हालांकि इस मैच में विराट कोहली सहित कुछ नामी खिलाडियों को रेस्ट दिया गया है, जिससे उनके फैंस को वो यहां खेलते नज़र नहीं आएंगे।

4.jpeg
6.jpeg
5.jpeg

अलग अनुभव रहेगा ये मैच: केएल राहुल
टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलना एक अलग अनुभव होगा। कोच राहुल द्रविड़ को लेकर केएल राहुल ने कहा कि राहुल द्रविड़ काफी अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं और उनकी कोचिंग के दौरान काफी कुछ टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को सीखने को मिलेगा।

7.jpeg
8.jpeg
9.jpeg
10.jpeg

8 साल बाद खेला जा रहा मुकाबला
जयपुर में 8 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। यही वजह है कि क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। जानकारी के अनुसार ‘सस्ते ‘टिकट सबसे पहले बिक चुके हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन वॉलेट पर मिल रही टिकट भी काफी बिक चुके हैं। 6 हज़ार रुपये से लेकर 15 हज़ार रुपये के टिकट ही उपलब्ध दिखाई दे रहे हैं। करीब 28 हज़ार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में दर्शकों को मास्क लगाना जरूरी रहेगा। वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लगी होनी जरूरी रहेगी। वहीं जिन्हें वेक्सीन नहीं लगी, उन्हें 48 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी रहेगा।

 

 

सभी तस्वीरें : बीसीसीआई ट्विटर के सौजन्य से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो