scriptमेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलेगा भारत | india tour to australia | Patrika News

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलेगा भारत

locationजयपुरPublished: Dec 23, 2020 10:57:03 pm

Submitted by:

Satish Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम मेलबोर्न में 26 दिसंबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब दूसरे बॉङ्क्षक्सग डे टेस्ट में खेलने उतरेगी तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उसका 100वां टेस्ट होगा।

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलेगा भारत

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलेगा भारत

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम मेलबोर्न में 26 दिसंबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब दूसरे बॉङ्क्षक्सग डे टेस्ट में खेलने उतरेगी तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उसका 100वां टेस्ट होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट संबंधों की शुरुआत 1947 में हुई थी। दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए 99 टेस्टों में भारत ने 28 जीते हैं, 43 टेस्ट हारे हैं, एक टाई रहा है और 27 ड्रॉ रहे हैं। भारत के टेस्ट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया दूसरा देश बनेगा जिसके खिलाफ वह 100 टेस्ट मैच पूरे करेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 122 टेस्ट मैच
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 122 टेस्ट खेले हैं। भारत ने इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ 98, पाकिस्तान के खिलाफ 59, न्यूजीलैंड के खिलाफ 59, श्रीलंका के खिलाफ 44, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 39, बंगलादेश के खिलाफ 11, जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट खेला है। भारत का टेस्ट क्रिकेट का सफर 1932 में शुरु हुआ था। भारत ने अब तक तक कुल 543 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसने 157 जीते हैं, 168 हारे हैं, एक टाई रहा है और 217 ड्रॉ रहे हैं।
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वें टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने का श्रेय बल्लेबाज अङ्क्षजक्या रहाणे को जाएगा। रहाणे तीसरी बार भारत की कप्तानी संभालेंगे। रहाणे ने इससे पहले दो टेस्टों में भारत की कप्तानी संभाली थी और दोनों ही मैच जीते थे।
नियमित कप्तान विराट कोहली जनवरी में अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण एडिलेड टेस्ट के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट चुके हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास में भारत तीसरा देश होगा जिसके खिलाफ वह 100 टेस्ट पूरे करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 351 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 116 टेस्ट खेले हैं। ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया ने 1877 से अब तक 831 टेस्ट खेले हैं, 394 जीते हैं, 224 हारे हैं, दो टाई खेले हैं और 211 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
टीम इंडिया ने शुरू की टेस्ट की तैयारी
पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने यहां शनिवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट) की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एमसीजी में अभ्यास करते हुए भारतीय टीम के खिलाडिय़ों की कुछ फोटो बुधवार को पोस्ट की। भारतीय बोर्ड ने इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, हम मेलबर्न में हैं और अब रेड बॉल टेस्ट शुरू हो गया है। यह समय फिर से एकजुट होने का है। बीसीसीआई ने 28 सेकेंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें बल्लेबाज शुभमन गिल नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बोर्ड ने इस वीडियो के साथ लिखा, गेंद पर ध्यान। शुभमन गिल शानदार।

ट्रेंडिंग वीडियो