चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे जडेजा, रिषभ की हालत ठीक
भारत को एक और झटका... जडेजा के बाएं अंगूठे में फ्रेक्चर....रिषभ की कोहनी की चोट गंभीर नहीं

सिडनी। तीसरा टेस्ट बचाने के लए जूझ रही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है ऑस्ट्रेलिया के अभी तक के दौरे पर अपनी छाप छोडऩे वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रङ्क्षवद्र जडेजा अब चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। शनिवार को उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी और वे दूसरी पारी में गेंदबाजी करने भी नहीं उतरे। स्केन में उनके अंगूठे में फ्रेक्चर की पुष्टि हो गई है। वहीं कोहनी की चोट के कारण विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे रिषभ पंत की चोट गंभीर नहीं है वो दूसरी पारी में खेल सकेंगे।
जडेजा को लगा स्टार्क का बाउंसर
जडेजा को जहां बल्लेबाजी करते हुए मिशेल स्टार्क की बाउंसर सीधा अंघूठे पर जा लगी वही पंत को भी पैट कङ्क्षमस की गेंद सीधा उनके बाएं हाथ की कोहनी पर जा लगी जिसके बाद वह काफी दर्द में भी दिखे। उन्होंने हालांकि स्प्रे और पट्टी लगाने के बाद पूरी बल्लेबाजी की लेकिन गेंद लगने के कारण उनकी एकाग्रता भंग हो गई और वह उसके बाद जल्द ही आउट हो गए। गेंद लगने के कारण दोनों खिलाड़ी तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर नहीं आ सके। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की चार विकेट और एक रन आउट करने वाले जडेजा तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं डाल सके जबकि पंत की जगह रिद्धिमान साहा ने विकेटकीङ्क्षपग की।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज