scriptअंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित | india tour westindies | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित

locationजयपुरPublished: Aug 07, 2022 09:20:34 pm

Submitted by:

Satish Sharma

अफरीदी को पीछे छोड़ा, तीनों फॉर्मेट में 16 हजार का आंकड़ा छुआ

अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित

अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित

लॉड्रहिल. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। शनिवार देर रात खेले गए मैच में भारतीय टीम ने चौथे टी-20 मैच में 59 रन की जीत के साथ अपनी बढ़त 3-1 बना ली। यह मैच में कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेदह खास रहा। रोहित ने इस मैच में 16 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के लगाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित (477) अब सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) को पीछे छोड़ दिया। पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) हैं। इसी तरह रोहित ने तीनों फॉर्मेट में अपने 16 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के सातवें बल्लेबाज बने। मौजूदा दौर में उनसे आगे केवल पूर्व कप्तान विराट कोहली (23726) हैं। 
सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
छक्के खिलाड़ी मैच
553 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 483
477 रोहित शर्मा (भारत) 410
476 शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) 524
398 ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) 432
379 मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 358
भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
रन खिलाड़ी मैच
34357 सचिन तेंदुलकर 664
24064 राहुल द्रविड़ 504
23726 विराट कोहली 463
18433 सौरव गांगुली 421
17092 महेन्द्र सिंह धोनी 535
16892 वीरेन्द्र सहवाग 363
16000 रोहित शर्मा 410

एशिया कप टीम चयन आज
विराट-लोकेश-चाहर की वापसी तय
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सोमवार को इसी माह शुरू होने जा रहे एशिया कप टी-20 के लिए टीम का चयन करेंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ फ्लोरिडा से चयनकर्ताओं से जुड़ेंगे। इस टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल और दीपक चाहर की वापसी तय मानी जा रही है। विराट को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौर पर आराम दिया गया है वे वापसी के लिए तैयार हैं। लोकेश राहुल भी चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी करेंगे और अर्शदीप सिंह का भी एशिया कप टीम के लिए चयन तय माना जा रहा है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो