scriptFLASH BACK: जब जयपुर में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चटाई थी धूल, ‘बौना’ बन गया था ‘पहाड़’ लक्ष्य | India vs New Zealand World Cup 2019: Jaipur SMS Stadium match | Patrika News

FLASH BACK: जब जयपुर में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चटाई थी धूल, ‘बौना’ बन गया था ‘पहाड़’ लक्ष्य

locationजयपुरPublished: Jul 09, 2019 09:47:44 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

India vs New Zealand World Cup 2019: ICC Cricket World Cup 2019 में मंगलवार को Old Trafford Cricket Ground पर खेले जाने वाले First Semifinal मुकाबले पर टिकी हुई हैं। Final Match की एक टीम बनने के लिए यहां Indian cricket team का मुकाबला New Zealand cricket team से होगा।

India vs New Zealand World Cup 2019: Jaipur SMS Stadium match
नकुल देवर्षि, जयपुर।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में मंगलवार को सभी की निगाहें ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं। फाइनल मैच की एक टीम बनने के लिए यहां भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) का मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ( New Zealand cricket team ) से होगा। लेकिन इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों को खंगाला जाए तो ये दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के मैदान पर भी आमने-सामने हुई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को धूल चटाते हुए मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

फ्लैशबैक… जयपुर में ऐसे हुआ ‘न्यूजीलैंड फतह’
तारीख: 1 दिसंबर 2010…. भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम का दूसरा एक दिवसीय मैच… सीरीज़ के गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड को जयपुर में जीत से कमबैक की थीं उम्मीद… जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम मेज़बानी के लिए पूरी तरह से तैयार… इस मैदान पर न्यूजीलैंड का पहला मैच… न्यूजीलैंड की कप्तानी डैनियल विटोरी के पास जबकि टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर…
भारत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में मैच में उतर रही थी.. ऐसे खिलाड़ी जो उस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे थे… दोनों खिलाड़ी जयपुर के इस मैदान पर रन बटोरने के मामले में शीर्ष पर थे… ऐसे में भारत को बल्लेबाजी में कोहली के अलावा गौतम गंभीर और अनुभवी युवराज सिंह से काफी उम्मीदें थीं…
India vs New Zealand jaipur match
… और न्यूजीलैंड ने दिया मजबूत लक्ष्य
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया… पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया… सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज़्यादा 70 रन की पारी खेली… उनके अलावा ऑल राउंडर स्कॉट स्टायरिस ने 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए दमदार स्कोर खड़ा करने में मदद की… टीम का बाकी कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर सका…
इधर, टीम इंडिया की तरफ से एस श्रीसंत सबसे सफल गेंदबाज़ रहे… उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ जैमी हाउ, दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर स्कॉट स्टायरिस, कप्तान डैनियल विटोरी और काईल मिल्स के चार महत्वपूर्ण विकेट झटके… वहीं मुनाफ पटेल, आर अश्विन और युसूफ पठान को एक-एक सफलता हाथ लगी थी…

टीम इंडिया के सामने ‘बौना’ बना ‘पहाड़’ लक्ष्य
259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की मज़बूत शुरुआत हुई… कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर और मुरली विजय की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई.. विजय को 33 रन के स्कोर पर डैनियल विटोरी ने बोल्ड करके पैवेलियन लौटा दिया… गौतम गंभीर ने शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 138 रन जड़े.. विराट कोहली ने भी दमदार पारी खेलते हुए 64 रन बनाये… जबकि युवराज सिंह 16 रन पर नाबाद रहे…
India vs New Zealand jaipur match
टीम इंडिया ने ‘पहाड़’ जैसे दिखाई दे रहे लक्ष्य को ‘बौना’ बना दिया… इंडिया ने 43 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया… और मैच को 42 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत लिया… मैच के हीरो रहे गौतम गंभीर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया…

तो जयपुराइट्स के साथ ही प्रदेश भर के इंडियन फैंस अब ये उम्मीद कर रहे हैं कि साल 2010 दोहरा जाए… एसएमएस स्टेडियम पर मिली धमाकेदार जीत की तरह ही वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज करे…
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो