जयपुर

वायुसेना के बेड़े में होंगे अब ये पावरफुल हेलीकॉप्टर

अमेरिका से खरीदा गया अटैक हेलीकॉप्टर आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा. वायुसेना के बेड़े में आठ अपाचे के शामिल होने से उसकी ताकत और घातक हो जाएगी. पठानकोट एयरबेस में वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा की मौजूदगी में ये हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल होगा

जयपुरSep 03, 2019 / 12:03 pm

Neeru Yadav

वायुसेना के बेड़े में होंगे अब ये पावरफुल हेलीकॉप्टर

अमेरिका से खरीदा गया अटैक हेलीकॉप्टर आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा. वायुसेना के बेड़े में आठ अपाचे के शामिल होने से उसकी ताकत और घातक हो जाएगी. पठानकोट एयरबेस में वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा की मौजूदगी में ये हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल होगा. भारत सरकार ने अमेरिकी हथियार बनाने वाली कंपनी बोइंग से बोइंग के साथ 4168 करोड़ रुपये 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा हुआ था. अगले साल तक भारत को सारे 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मिल जाएंगे. एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे
आपको बताते हैं कि क्या खूबियां हैं अपाचे एएच-64ई की
– दुनिया का सबसे उन्नत और मल्टीपर्पज लड़ाकू हेलीकॉप्टर है, अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल करती है
– अपाचे हैलीकॉप्टर्स की सबसे बड़ी खासियत है कि वो दुश्मन के रडार में नहीं आते
– अपाचे हेलीकॉप्टर्स में प्रेशियन हैलफायर मिसाइल और रॉकेट हैं
– एक अपाचले हेलीकॉप्टर में आठ हैलफायर मिसाइल और 19-19 रॉकेट के दो पॉड लग सकते हैं
– इनमें लगी कैनन-गन से एक साथ 1200 राउंड फायर किए जा सकते हैं
– 280 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं, एक बार में तीन घंटे तक उड़ सकता है
– इसमें 30 मिलीमीटर की दो गन हैं
– अपाचे हेलीकॉप्टर की फ्लाइंग रेंज 550 किलोमीटर है
– दिन हो या रात किसी भी समय हमला किया जा सकता है
– हर तरह के मौसम में काम करने में सक्षम है
– टारगेट पर अचूक निशाने के लिए इनका हेलमेट भी खास तरह का होता है
– हेलमेट में डिसप्ले सिस्टम लगा होता है
– हेलमेट से पायलट ऑटोमेटिक एम 230 चेन गन लगा सकता है
– इसमें दो टी-700 टर्बोशाफ्ट इंजन लगाए गए हैं
– एक इंजन खराब होने की स्थिति में दूसरे इंजन से इसे उड़ाया जा सकता है
– सेफ्टी के लिए कॉकपिट में ऐसी शील्डिंग है उसे भेदना मुश्किल है
– लैंडिंग गियर, सीट और फ्यूल सिस्टम ऐसे डिजाइन हैं कि क्रेश होने से बचाया जा सके

Home / Jaipur / वायुसेना के बेड़े में होंगे अब ये पावरफुल हेलीकॉप्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.