जानकारी के अनुसार उत्तरलाई से मिग दो पायलट के साथ करीब 9 बजे उड़ा था। इसके चार-पांच मिनट बाद बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान नीचे गिर गया और आग का गोला बन गया। बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई।
दूर तक दिखाई दी आग
हादसे के दौरान गांव के लोगों को दूर तक आग दिखाई दी। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन चारों तरफ विमान के आग लगी हुई थी। सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके के लिए रवाना हुआ। इस बीच एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंचे है। हादसा मिग-21 के साथ होने की जानकारी आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।