scriptIndian Railway : आलाहजरत में बदल गया कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा | indian railway changed coach in alahazrat express | Patrika News

Indian Railway : आलाहजरत में बदल गया कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2021 10:36:35 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

भारतीय रेलवे लगातार अपनी ट्रेनों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईसीएफ के स्थान पर एलएचबी कोच लगा रहा है। उत्तर रेलवे ने इस श्रृंखला में एक नया काम किया है। बरेली से रवाना होगी जयपुर से होते हुए भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस के आईसीएफ कोच को ही एलएचबी कोच में परिवर्तित कर दिया है। यह कोच दुर्घटना के दौरान एक दूसरे पर चढ़ते नहीं हैं। इससे जानमाल का नुकसान काफी हद तक कम हो जाता है।

Indian Railways

Indian Railway Canceled Trains Railway Special Trains News,Indian Railway Canceled Trains Railway Special Trains News,Indian Railways

जयपुर

भारतीय रेलवे लगातार अपनी ट्रेनों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईसीएफ के स्थान पर एलएचबी कोच लगा रहा है। उत्तर रेलवे ने इस श्रृंखला में एक नया काम किया है। बरेली से रवाना होगी जयपुर से होते हुए भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस के आईसीएफ कोच को ही एलएचबी कोच में परिवर्तित कर दिया है। यह कोच दुर्घटना के दौरान एक दूसरे पर चढ़ते नहीं हैं। इससे जानमाल का नुकसान काफी हद तक कम हो जाता है।
उत्तर रेलवे के इंजीनियरों ने आला हजरत एक्‍सप्रेस के रैक को बरेली स्थित प्राइमरी यार्ड में ही एलएचबी में परिवर्तित किया गया है। इस रेलगाड़ी के तीन रैक हैं। तीनों रैक में ही वातानुकूलित 2 टीयर, वातानुकूलित 3 टीयर, शयनयान, जनरल और लगेज ब्रेक सह जनरेटर के डिब्‍बे हैं।
कोविड़-19 लॉकडाउन की अवधि का इस्‍तेमाल करते हुए परंपरागत आईसीएफ कोचों के स्‍थान पर जर्मनी की तकनीक पर आधारित आधुनिक लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए गए हैं। इस ट्रेन के सभी कोच में सवारी सूचकांक, यात्री आराम, बेहतर आंतरिक सज्‍जा और सीटों की संख्‍या में वृद्धि की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो