scriptIndian Railway : रेलवे माल यातायात वृद्धि के लिए वेबिनार | indian railway done webinar in jaipur | Patrika News

Indian Railway : रेलवे माल यातायात वृद्धि के लिए वेबिनार

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2021 10:46:04 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के तत्वाधान में बुधवार को उद्योग जगत के लिए रेलवे द्वारा माल यातायात बढ़ाने के लिए प्रारंभ की गई विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं पर रेलवे, पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अधिकारियों तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के लिए एक वेबीनार का आयोजन किया गया।

rail.jpg
जयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के तत्वाधान में बुधवार को उद्योग जगत के लिए रेलवे द्वारा माल यातायात बढ़ाने के लिए प्रारंभ की गई विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं पर रेलवे, पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अधिकारियों तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के लिए एक वेबीनार का आयोजन किया गया।
इस वेबिनार में मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र, कॉन्कोर के मुख्य महाप्रबंधक सुनील गुप्ता, पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री /राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया, पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहायक महासचिव विवेक सेगल तथा उद्योग जगत से सुमेर सिंह शेखावत, सीईओ एवम सह अध्यक्ष-पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-राजस्थान चैप्टर (प्लास्टिक सेक्टर), रजत माथुर -क्रीडेंस इंटरनेशनल (हैंडीक्राफ्ट सेक्टर) एवं राकेश कुमार गुप्ता -रेजिडेंट डायरेक्टर/ पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री राजस्थान चैप्टर तथा उद्योग जगत के कई प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
वेबिनर में सर्वप्रथम नरेंद्र ने माननीय प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के मिशन के बारे में बताया इसे अर्जित करने के लिए रेलवे प्रयासों से सभी को अवगत कराया। पी एच डी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष ढाबरिया ने उद्योग जगत की अपेक्षाओं एवम मांगो को रखा।
मंडल रेल प्रबंधक ने प्रोत्साहन योजनाओं का ब्योरा दिया। कॉन्कोर के सुनील गुप्ता ने कॉन्कोर की योजनाओं के बारे में बताए। जिसके पश्चात वेबिनार मे सवाल जवाब का दौर चला इसमें वाहनों के परिवहन की प्राथमिकता,भुगतान संबंधी समस्याओं तथा लागत में छूट आदि पर चर्चा की गई। सभी सवालों का उचित समाधान निकाला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो