scriptIndian Railway: रेलवे ने कबाड़ से कमाए 80 करोड़ | Indian railway earn 80 crore from scrap | Patrika News

Indian Railway: रेलवे ने कबाड़ से कमाए 80 करोड़

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2021 11:55:45 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

उत्तर पश्चिम रेलवे ने कबाड़ से कमाई की है। वह भी पूरे 80 करोड़ रुपए। रेलवे ने इस समय परिसर में अनुपयोगी और व्यर्थ पड़े कबाड़ के निस्तारण कर रहा है। ऐसे में इस वित्त वर्ष 2021-22 के प्रथम 6 माह में 80.33 करोड़ रूपए का कबाड़ बेचकर कमाई की है

रेलवे ने कबाड़ से कमाए 80 करोड़

रेलवे ने कबाड़ से कमाए 80 करोड़

जयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे ने कबाड़ से कमाई की है। वह भी पूरे 80 करोड़ रुपए। रेलवे ने इस समय परिसर में अनुपयोगी और व्यर्थ पड़े कबाड़ के निस्तारण कर रहा है। ऐसे में इस वित्त वर्ष 2021-22 के प्रथम 6 माह में 80.33 करोड़ रूपए का कबाड़ बेचकर कमाई की है। यह उपलब्धि इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहरी के कारण मई माह में स्क्रैप की कोई भी नीलामी नहीं होने के उपरान्त प्राप्त की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा और सरंक्षा में वृद्धि करने के लिए यह कार्य कर रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भण्डार विभाग द्वारा फील्ड यूनिट्स से पुराने कबाड़ को हटाने तथा बेचने के लिए अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। सितम्बर तक उत्तर पश्चिम रेलवे पर 80.33 करोड़ रूपये के कबाड का निस्तारण कर राजस्व प्राप्त किया जाकि वर्ष 2020-21 के सितम्बर माह के 48.39 करोड़ की तुलना में 66% अधिक है।
रेलवे के इन प्रयासों से जहाँ रेलवे परिसर की स्वच्छता में वृद्धि हुई है, वहीं दूसरी ओर रेलवे की सुरक्षा में भी वृद्धि हुई है। स्क्रैप के निस्तारण के लिये भण्डार विभाग द्वारा नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है जिनमें ट्रेक मैनेजमेंट सिस्टम व ड्रोन सर्वे सम्मलित है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वर्ष 2021-22 के अंत तक जीरो स्क्रैप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो