इसके अलावा गाड़ी संख्या 22307 हावडा-बीकानेर रेलसेवा जो 11 अप्रैल को हावडा से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में प्रयागराज-कानपुर सैन्ट्रल के मध्य 110 मिनट रेगुलेट रहेगी।
गाड़ी संख्या 12307 हावडा-जोधपुर रेलसेवा जो 10 अप्रैल को हावडा से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में प्रयागराज-कानपुर सैन्ट्रल के मध्य 110 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 12307 हावडा-जोधपुर रेलसेवा जो 12 अप्रैल को हावडा से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में प्रयागराज-कानपुर सैन्ट्रल के मध्य 90 मिनट रेगुलेट रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने मेडता रोड़-रतनगढ़-मेड़ता रोड़ स्पेशल रेलसेवा में 11 अप्रैल से मेड़ता रोड़-डेगाना-मेड़ता रोड स्टेशनों के मध्य संचालन समय में परिवर्तन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04851 मेड़ता रोड़-रतनगढ़ स्पेशल 11 अप्रैल से मेड़ता रोड़ से परिवर्तित समय 07.30 बजे रवाना होकर अपने पूर्व निर्धारित समय 11.50 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04852 रतनगढ़-मेड़ता रोड़ स्पेशल 11 अप्रैल से रतनगढ़ से अपने पूर्व निर्धारित समय शाम 5.25 बजे रवाना होकर परिवर्तित समय रात 9.45 बजे मेड़ता रोड़ पहुंचेगी। ऐसे में यात्री ट्रेनों का समय देखकर निकलें।