script

कई ट्रेनें होने वाली हैं रद्द, कईयों के बदलेंगे मार्ग, यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

locationजयपुरPublished: Aug 29, 2019 11:00:27 am

Submitted by:

dinesh Dinesh Saini

Indian Railway Reservation Enquiry: रेल यात्रियों ( Indian Railways ) को 3 से 7 सितंबर के बीच अपनी यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में तुगलकाबाद-पलवल ट्रैक पर बल्लभगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन के निर्माण के कारण कुछ ट्रेनें रद्द होंगी, जबकि कुछ को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा…

Many trains canceled due to heavy rains in Mumbai

Many trains canceled due to heavy rains in Mumbai

जयपुर। रेल यात्रियों ( Indian Railways ) को 3 से 7 सितंबर के बीच अपनी यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में तुगलकाबाद-पलवल ट्रैक पर बल्लभगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन के निर्माण के कारण कुछ ट्रेनें रद्द होंगी, जबकि कुछ को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा।
रद्द टे्रनें ( Indian Railways Enquiry )
3 सितंबर को श्रीगंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस तथा 5 को नांदेड़ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 4 व 5 को हावड़ा श्रीगंगानगर एक्सप्रेस तथा 6 व 7 को श्रीगंगानगर हावड़ा एक्सप्रेस, 6 एवं 7 सितंबर को मेवाड़ एक्सप्रेस (निजामुद्दीन-उदयपुर) तथा 5-6 सितम्बर को मेवाड़ एक्सप्रेस (उदयपुर-निजामुद्दीन ) रद्द रहेगी। 
यह भी पढ़ें

1 सितंबर तक राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के आसार, पूर्वी राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट

मार्ग परिवर्तन
– मडग़ांव निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 सितंबर को तथा राजधानी एक्सप्रेस (त्रिवेन्द्रम-निजामुद्दीन) 3 एवं 6 सितंबर को मथुरा, अलवर, रेवाड़ी, नई दिल्ली, निजामुद्दीन होकर चलेगी। वहीं, निजामुद्दीन मडगांव एक्सप्रेस 6 एवं 7 सितंबर को निजामुद्दीन, नई दिल्ली, रेवाड़ी, अलवर, मथुरा होकर जाएगी।

– पातालकोट एक्सप्रेस (दिल्ली सराय छिंदवाड़ा) 8 सितंबर को पटेल नगर, रेवाड़ी, अलवर, मथुरा होकर संचालित होगी।


– अगस्त क्रांति राजधानी (निजामुद्दीन मुंबई सेंट्रल) 7 सितंबर को तथा राजधानी (निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम) 8 सितंबर को निजामुद्दीन, नई दिल्ली, रेवाड़ी, अलवर व मथुरा होकर जाएगी।
यह भी पढ़ें

आधे घंटे में ढाई इंच बारिश, फिर दो दिन तक भारी बारिश की संभावना

विमान में उड़ान भरने से पहले खराबी
वहीं दूसरी ओर जयपुर से बुधवार को जैसलमेर के लिए रवाना हो रहे विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया। वापस अराइवल हॉल में लाए गए यात्री परेशान होते रहे। वहीं हैदराबाद से सुबह 8 बजे जयपुर आने वाली उड़ान 8.35 बजे वापस गुवाहाटी जाती है, लेकिन दोपहर करीब 12.30 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो