scriptIndian railway: फिर से शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन, ये है लिस्ट | Indian Railway Started passenger train this is list | Patrika News

Indian railway: फिर से शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन, ये है लिस्ट

locationजयपुरPublished: Nov 03, 2021 11:43:31 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली/छठ पूजा त्योहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 07 जोड़ी पैसेन्जर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसकी पूरी लिस्ट जारी की जा रही है।

train_seat.png

राजस्थान से बिहार के लिए ‘स्पेशल ट्रेन’, देखिए ट्रेन किस रूट से जाएगी

उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली/छठ पूजा त्योहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 07 जोड़ी पैसेन्जर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसकी पूरी लिस्ट जारी की जा रही है।
1. गाडी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 नवंबर से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन 04.20 बजे रवाना होकर 07.10 बजे सूरतगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04780, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा सूरतगढ से प्रतिदिन 20.10 बजे रवाना होकर 23.20 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।
2. गाडी संख्या 04768, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 नवंबर से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन 11.25 बजे रवाना होकर 13.05 बजे हनुमानगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04769, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 08 नवंबर से आगामी आदेशों तक हनुमानगढ से प्रतिदिन 07.15 बजे रवाना होकर 08.50 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।
3. गाडी संख्या 04776, हनुमानगढ-सादुलपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 नवंबर से आगामी आदेशों तक हनुमानगढ से प्रतिदिन 14.00 बजे रवाना होकर 18.00 बजे सादुलपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04775, सादुलपुर-हनुमानगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा आगामी आदेशों तक सादुलपुर से प्रतिदिन 19.15 बजे रवाना होकर 23.30 बजे हनुमानगढ पहुॅचेगी।
4.गाडी संख्या 09747, सूरतगढ-अनूपगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 नवंबर से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से प्रतिदिन 04.20 बजे रवाना हो 06.05 बजे अनूपगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09748, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 नवंबर से आगामी आदेशों तक अनूपगढ से प्रतिदिन 06.30 बजे रवाना होकर 08.20 बजे सूरतगढ पहुॅचेगी।
5. गाडी संख्या 04867, रतनगढ-सरदारषहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 नवंबर से आगामी आदेशों तक रतनगढ से प्रतिदिन 16.55 बजे रवाना होकर 18.10 बजे सरदारशहर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04868, सरदारशहर-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा आगामी आदेशों तक सरदारशहर से प्रतिदिन 18.35 बजे रवाना होकर 19.45 बजे रतनगढ पहुॅचेगी।
6. गाडी संख्या 04862, चूरू-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 नवंबर से आगामी आदेशों तक चूरू से प्रतिदिन 14.20 बजे रवाना होकर 19.00 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04861, जयपुर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा आगामी आदेशों तक जयपुर से प्रतिदिन 19.20 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.05 बजे चूरू पहुॅचेगी।
7. गाडी संख्या 04839, जोधपुर-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 07 नवंबर से आगामी आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन 13.50 बजे रवाना होकर 18.20 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04840, बाडमेर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 08 नवंबर से आगामी आदेशों तक बाडमेर से प्रतिदिन 00.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो