scriptIndian Railway : किसान आंदोलन के कारण श्री माता वैष्णोदेवी जाने को बदला रास्ता रेलसेवायें रद्द, ये है लिस्ट | Indian Railway Terminated train, see the List | Patrika News

Indian Railway : किसान आंदोलन के कारण श्री माता वैष्णोदेवी जाने को बदला रास्ता रेलसेवायें रद्द, ये है लिस्ट

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2021 07:29:19 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

_train_.jpg

demo pic

किसान आंदोलन के कारण रेलसेवायें रद्द, ये है लिस्ट

किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेंगी।
रद्द रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 04781, बठिण्डा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को श्रीगंगानगर के स्थान पर भिवानी स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 17.10.21 को कोटा से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-सादुलपुर स्टेषनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा कोसली स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा कोसली-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को जयपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को हिसार के स्थान पर रेवाडी स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

8. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को सूरतगढ से प्रस्थान की है वह रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

10. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को धुरी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सूचन कोटली स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा सूचन कोटली-सिरसा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 04729, रेवाडी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को रेवाडी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सिरसा स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा सिरसा-फजिल्का स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 18.10.21 को लुधियाना से प्रस्थान की है वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है। अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.10.21 को भिवानी के स्थान पर हिसार स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 17.10.21 को अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-दिल्ली-पठानकोट होकर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा संचालित होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो