scriptदीया कुमारी की रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात, ये रखी मांगें | Indian Railway Train Route Railway Board Diya Kumari Rajsamand | Patrika News

दीया कुमारी की रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात, ये रखी मांगें

locationजयपुरPublished: Mar 23, 2021 05:01:12 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

सांसद दीयाकुमारी ने दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात करते हुए राजसमंद संसदीय क्षेत्र की रेलवे संबंधित मांगों पर चर्चा कर समाधान के लिए सुझाव दिए।

दीया कुमारी की रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात, ये रखी मांगें

दीया कुमारी की रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात, ये रखी मांगें

जयपुर।

सांसद दीयाकुमारी ने दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात करते हुए राजसमंद संसदीय क्षेत्र की रेलवे संबंधित मांगों पर चर्चा कर समाधान के लिए सुझाव दिए।

सांसद ने कहा कि रेलवे सम्बंधित लंबित मामलों को निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने चाहिए। जनता की उम्मीदें केंद्र सरकार से मिलने वाली राहत की तरफ है। आमजन की पीड़ा रखते हुए मावली से मारवाड़ जंक्शन तक चलने वाली मीटर गेज ट्रेन को दोबारा प्रारंभ करने, मावली से ब्यावर वाया नाथद्वारा-कांकरोली-देवगढ़ होते हुए नई रेल लाइन का सर्वे करवाने, पुष्कर मेड़ता रेलवे लाइन के रुके हुए कार्य को दोबारा चालू करवाने, बर-बिलाड़ा रेलवे लाइन का सर्वे दोबारा करवाने, मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी चलने वाली डेमू ट्रेन रेल बस को पुनः संचालित करने और कोविड-19 के बाद दोबारा प्रारम्भ हुई ट्रेनों का ठहराव मेड़ता, डेगाना, रेन, गोटन, सेंदड़ा आदि स्टेशनों पर करने की मांग की।
मुलाकात के दौरान कुछ नए सर्वे का सुझाव देते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मावली से ब्यावर वाया नाथद्वारा- कांकरोली -देवगढ़ होते हुए नई रेल लाइन का सर्वे, रेलवे के लिए अति लाभदायक होगा। इस रूट पर जहां यात्रीभार अधिक मिलगा वहीं मार्बल और ग्रेनाइट के साथ अन्य खनिज पदार्थ की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता के कारण माल भाड़े से भी सरकार को अनपेक्षित रूप से अधिक राजस्व प्राप्त होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो