scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबर! इन 8 ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त डिब्बे, अब नहीं करनी पड़ेगी प्रतिक्षा | Indian Railway Trains Timing and Schedule | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबर! इन 8 ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त डिब्बे, अब नहीं करनी पड़ेगी प्रतिक्षा

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2018 12:17:54 pm

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

train
जयपुर। दिवाली पर ट्रेनों में जबरदस्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे अब तक तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी कर चुका है। लेकिन फिर भी ट्रेनों की प्रतिक्षा सूची कम नहीं हो रही है। ऐसे में रेलवे अब आठ ट्रेनों के डिब्बे फिर से अस्थाई रूप से बढ़ाने की कवायद कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे की सूचना के अनुसार गाडी संख्या 19717/19718, जयपुर-चंडीगढ-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 10 व 11 नवंबर को व चंडीगढ़ से 11 और 12 नवंबर को 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 12983/12984, अजमेर-चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में अजमेर से 11 नवंबर को व चंडीगढ़ से 12 नवंबर को 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच, गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस में अजमेर से 10 और 11 नवंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, गाड़ी संख्या 14704/14703, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से 10 नवंबर को व जैसलमेर से 12 नवंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से 10 नवंबर को व जयपुर से 11 नवंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा अतिरिक्त लगाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से 08 नवंबर को व कोलकाता से 09 नवंबर को 01 द्वितीय शयनयान कोच अस्थाई रूप से बढ़ाया जाएगा।
गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 12 को व बान्द्रा टर्मिनस से 13 नवंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर से 08 से 10 नवंबर तक व भोपाल से 09 से 11 नवंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो