scriptIndian Railway: Trial of high speed railway test track started, train | Indian Railway: हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू, ट्रेन दौड़ी | Patrika News

Indian Railway: हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू, ट्रेन दौड़ी

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2022 01:21:36 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर नावां के समीप बन रहे देश के पहले हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू हो गया है। हाल ही इस ट्रैक पर हाई स्पीड में ट्रेन भी दौड़ाई गई है। आगामी दिनों में यहां वंदेभारत समेत अन्य हाई स्पीड ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी।

bullet_train.jpg

जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर नावां के समीप बन रहे देश के पहले हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू हो गया है। हाल ही इस ट्रैक पर हाई स्पीड में ट्रेन भी दौड़ाई गई है। आगामी दिनों में यहां वंदेभारत समेत अन्य हाई स्पीड ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.