scriptजयपुर जंक्शन पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस | indian railways | Patrika News

जयपुर जंक्शन पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस

locationजयपुरPublished: May 05, 2020 11:09:48 am

Submitted by:

anand yadav

मंगलवार सुबह एक हजार से ज्यादा प्रदेश के मजदूर पहुंचे जयपुरप्रवासी मजदूरों को लेकर दो ट्रेनें मंगलवार को जयपुर जंक्शन से गुजरेंगी

Railways will run special trains on Holi festival

Railways will run special trains on Holi festival

जयपुर। कोरोना संक्रमण के भय के चलते लॉक डाउन में फंसे मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार सुबह मुंबई के पालघर से एक हजार श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जयपुर जंक्शन पहुंची। वहीं गुजरात से रवाना हुई दो ट्रेनें मंगलवार को वाया जयपुर जंक्शन होते हुए बिहार के लिए जाएगी।
रेलवे की सूचना के अनुसार सोमवार को महाराष्ट्र में फंसे राजस्थान के श्रमिकों को लेकर मुंबई के पालघर जिले के दहानू रोड स्टेशन से रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस मंगलवार सुबह जयपुर जंक्शन पहुंची। ट्रेन संख्या 09073 में करीब एक हजार राजस्थानी श्रमिक बताए गए हैं। मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे जयपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद श्रमिकों की मेडिकल जांच कराई गई और सभी श्रमिकों को क्वारेंटाइन के लिए गंतव्य के लिए जिला प्रशासन ने रवाना किया।
वहीं दूसरी तरफ गुजरात के साबरमती से समस्तीपुर बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन सुबह करीब 10.30 बजे वाया अजमेर,जयपुर होकर जाएगी। वहीं राजकोट से बलिया जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस भी मंगलवार शाम 5.30 बजे वाया अजमेर,जयपुर होते हुए संचालित हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो