scriptIndian Railways#e-auction# | ई ऑक्शन से हो रही इंडियन रेलवे को कमाई, काम में आई पारदर्शिता | Patrika News

ई ऑक्शन से हो रही इंडियन रेलवे को कमाई, काम में आई पारदर्शिता

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 06:13:16 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela


जयपुर। भारतीय रेलवे ने ई.प्रोक्योरमेंट सिस्टम के माध्यम से वाणिज्यिक आय और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों यानी कान्ट्रेक्ट को इलेक्ट्रॉनिक नीलामी ई.ऑक्शन के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए हैं। इस प्रक्रिया के प्रारम्भ होने से रेलवे के राजस्व में वृद्धि होने के साथ पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और कार्य दक्षता में वृद्धि हुई है।

ई ऑक्शन से हो रही इंडियन रेलवे को कमाई, काम में आई पारदर्शिता
ई ऑक्शन से हो रही इंडियन रेलवे को कमाई, काम में आई पारदर्शिता

जयपुर। भारतीय रेलवे ने ई.प्रोक्योरमेंट सिस्टम के माध्यम से वाणिज्यिक आय और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों यानी कान्ट्रेक्ट को इलेक्ट्रॉनिक नीलामी ई.ऑक्शन के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए हैं। इस प्रक्रिया के प्रारम्भ होने से रेलवे के राजस्व में वृद्धि होने के साथ पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और कार्य दक्षता में वृद्धि हुई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पार्सल, पार्किंग, विज्ञापन, पे एंड यूज प्रसाधन, एटीएम, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, गाडिय़ों के अंदर और बाहर विनाइल रैपिंग, रेलवे प्लेटफार्मों पर डिस्प्ले नेटवर्क पर विज्ञापन आदि की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी प्रारम्भ कर दी गई है। इससे रियल टाइम आधार पर वाणिज्यिक अनुबंधों की निगरानी में सुधार होगा और दक्षता में सुधार होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.