scriptकोविड में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा भारतीय रेलवे | Indian Railways is playing an important role in Covid | Patrika News

कोविड में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा भारतीय रेलवे

locationजयपुरPublished: May 18, 2021 07:32:19 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के कार्मिकों ने साझा किए अनुभव

कोविड में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा भारतीय रेलवे

कोविड में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा भारतीय रेलवे



जयपुर, 18 मई
भारतीय रेलवे कोविड की विषम परिस्थितियों में देश के लोगों की मदद के लिए स्पेशल ट्रेन, पार्सल स्पेशल और ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए महत्वपूर्ण सामग्री जरूरतमंदों और स्थानों तक पंहुचाकर अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार भारतीय रेलवे ने 600 से अधिक टैंकरों से कई राज्यों में दस हजार मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का परिवहन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के कनकपुरा स्टेशन पर तीन ऑक्सीजन एक्सप्रेस के द्वारा 106.2 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई। ऑक्सीजन एक्सप्रेस को संचालित करने वाले स्टाफ ने अपने अनुभव साझा किए। अजमेर मंडल के आबू रोड
मुख्यालय के लोको पायलट गुड्स हिम्मत सिंह रावत ने कहा कि उसे ऑक्सीजन एक्सप्रेस को संचालन करने का कॉल मिला तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि यह ऑक्सीजन लोगों का जीवन बचाने के काम आने वाली थी। वहीं आबू रोड के गुरमीत सिंह ने कहा कि जान है तो जहान है के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए कोविड के सभी प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर लोगों की जिंदगी बचाने का प्रयास हमेशा याद रहेगा। शशि किरण ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस के मार्ग में सभी जगह ग्रीन कोरिडोर बनाकर सभी स्टेशन से सुचारू रूप से ट्रेन पास करने के प्रबंध किए जाते हैं जिससे कोई बाधा नहीं हो। संचालन से जुड़ा स्टाफ पूरी सजगता से अपना कर्तव्य निभा रहा है और पूरे देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति में अपना योगदान दे रहा है।
्र्र्र
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो