scriptफिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से उड़ गए कंटेनर, जानिए कहां हुआ हादसा… | indian railways, Seven containers fall from the goods train | Patrika News

फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से उड़ गए कंटेनर, जानिए कहां हुआ हादसा…

locationजयपुरPublished: Apr 30, 2020 11:32:13 am

Submitted by:

anand yadav

northwestern railwayगस स्टेशन के पास बीती रात मालगाड़ी से सात कंटेनर गिरेबीती रात जयपुर से रवाना हुई दुर्घटना राहत ट्रेन देररात ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही हुई बहालगुरूग्राम से मूंदरापोर्ट जा रही थी ट्रेन रेलवे प्रशासन कराएगा दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच

Jaipur Railway Station Platform Train Jaipur Delhi Ajmer Train

Jaipur Railway Station Platform Train Jaipur Delhi Ajmer Train

जयपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉक डाउन लागू है और मालगाड़ियों के अलावा सभी यात्री ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल बंद है। वहीं दूसरी तरफ गुरूग्राम से गुजरात के मूंदरापोर्ट जा रही कंटेनर से लदी मालगाड़ी से सात कंटेनर चलती ट्रेन से गिर गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जयपुर जंक्शन से दुर्घटना राहत ट्रेन को रवाना किया गयां
जानकारी के अनुसार रींगस व किशनमानपुरा रेलवे स्टेशन के बीच बीती शाम 7.15 बजे कंटनेर लदी मालगाड़ी से छह कंटेनर गिर गए। वहीं एक कंटेनर चलती ट्रेन से आधा लटक गया। दुर्घटना होने पर जयपुर जंक्शन पर हूटर बजा और जंक्शन पर तैनात दुर्घटना राहत ट्रेन को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने क्रेन मंगवाकर ट्रेन से गिरे कंटेनरों को हटवाया और देररात करीब 10.30 बजे ट्रैक पर मालगाड़ियो की आवाजाही को बहाल कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन अब दुर्घटना के कारणों की उच्च स्तरीय जांच कराएगा।
बता दें सामान्यतया कंटेनर ट्रेन पर चढ़ाए गए कंटेनरों को लॉक किया जाता है जिससे ट्रेन संचालन के दौरान कंटेनर ना गिरे। लेकिन एक साथ सात कंटेनर चलती ट्रेन से गिरने की घटना ने रेलवे के सुरक्षा इंतजामों की पोल जरूर खोल दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो