scriptइनके बनाए डिवाइस से बच रही लोगों की जान | indian who save millions of life by his cheap medical devices | Patrika News

इनके बनाए डिवाइस से बच रही लोगों की जान

locationजयपुरPublished: Jul 15, 2019 03:32:50 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

इनके बनाए डिवाइस से बच रही लोगों की जान
-नितेश के काम से अब हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में भी छात्रों से रुबरु करवाया जा रहा है।

भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 24 मार्च को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया कि बीते साल देश में 2.15 करोड़ नए क्षय रोगी बढ़े हैं। भारत में, हर तीसरे एड्स रोगी की मृत्यु के लिए टीबी ही जिम्मेदार है। इसके अलावा वैश्विक क्षय रोगियों में भारत की एक चौथाई हिस्सेदारी है।

नितेश के काम से अब हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में भी छात्रों से रुबरु करवाया जा रहा है

जयपुर। इन दिनों देश के युवा आंत्रप्रिन्योर चिकित्सकीय सुविधाओं और सस्ते मेडिकल उपकरण के अभाव को अवसर के रूप में देख रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर नितेश जांगिड़ भी इन्हीं में से एक हैं। जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रोजेक्ट स्टैनफोर्ड-इंडिया बायोडिजायन कार्यक्रम से जुड़कर उन्होंने सस्ते मेडिकल उपकरण बनाए हैं। 32 वर्षीय नितेश ने एक ऐसा चिकित्सा उपकरण विकसित किया है जो तपेदिक (टीबी) और कैंसर रोगियों के फेफड़ों से अतिरिक्त तरल पदार्थ निकाल सकता है। उनके इस उपकरण ने भारत में टीबी के मरीजों के इलाज में राहत की उम्मीद जगाई है।
भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 24 मार्च को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया कि बीते साल देश में 2.15 करोड़ नए क्षय रोगी बढ़े हैं। भारत में, हर तीसरे एड्स रोगी की मृत्यु के लिए टीबी ही जिम्मेदार है। इसके अलावा वैश्विक क्षय रोगियों में भारत की एक चौथाई हिस्सेदारी है।
बनाते हैं सस्ते मेडिकल उपकरण
बैंगलुरु के पीएचसी में काम करते हुए उन्हें सस्ते मेडिकल उपकरण बनाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने 2014 में लगातार ऑक्सीजन का नियंत्रित दबाव (सीपीएपी) बनाए रखने वाला एक पोर्टेबल और मैकेनिकल मेडिकल डिवाइस बनाया। यह समय से पहले जन्मे नवजात शिशुओं की सांस लेने में सहायता करता है। नितेश कहते हैं कि उनके बनाए इस उपकरण की कीमत 60 हजार रुपये है जो प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए सस्ता है।
नितेश ने ‘वैप केयर’ नाम का एक और कारगर उपकरण बनाया है। यह वेंटिलेटर पर रखे गए रोगियों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाता है। इस डिवाइस को भारत सहित चीन और अमरीका में भी यूटिलिटी पेटेंट मिला हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो