scriptसांकेतिक प्रदर्शन: REET सहित अन्य भर्तियां पूरी किए जाने की मांग | Indicative display: Demand to complete other recruitments including RE | Patrika News

सांकेतिक प्रदर्शन: REET सहित अन्य भर्तियां पूरी किए जाने की मांग

locationजयपुरPublished: Jun 15, 2021 06:08:20 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

– रीट परीक्षा के फॉर्म री-ओपन करने की मांगजल्द घोषित की जाए रीट परीक्षा की तारीखकम्प्यूटर शिक्षक भर्ती, टेक्नीकल हेल्पर भर्ती सहित अन्य भर्ती शुरू करने की मांगबेरोजगार युवाओं ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

सांकेतिक प्रदर्शन: REET सहित अन्य भर्तियां पूरी किए जाने की मांग

सांकेतिक प्रदर्शन: REET सहित अन्य भर्तियां पूरी किए जाने की मांग



जयपुर, 15 जून
कोरोना के दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ ही अब प्रदेश के बेरोजगारों ने अपनी विभिन्न मांगों को उठाना शुरू कर दिया है. रीट परीक्षा के फॉर्म री-ओपन, परीक्षा तिथि घोषित किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बेरोजगार युवाओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे इन अभ्यार्थियों ने मांग की कि प्रदेश के 16 लाख अभ्यार्थी रीट परीक्षा की तिथि घोषित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार तिथि घोषित करना तो दूर फॉर्म रीओपन तक नहीं कर रही। ऐसे में बेरोजगार युवाओं का आक्रोश बढ़ता रहा है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने मांग की जल्द से जल्द मुख्यमंत्री अधिकारियों की बैठक लेकर भर्तियों का रास्ता खोलकर प्रदेश के 30 लाख से ज्यादा बेरोजगारों को राहत प्रदान करें।
यह है रीट भर्ती का मामला
दरअसल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट परीक्षा के जरिए राज्य में 31 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना है।
पहले परीक्षा का आयोजन 25 अप्रेल 2021 को होना था लेकिन जैन समाज के विरोध और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे के आवेदन के कारण सरकार ने परीक्षा को स्थगित कर इसे 20 जून को करवाने का निर्णय लिया। ऐसे में युवा इसकी तैयारी में लगे हुए थे लेकिन सरकार ने कोविड संक्रमण को आधार बनाते हुए परीक्षा को फिर से स्थगित कर दिया साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म रीओपन भी नहीं किए। ऐसे में पहले ही परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके तकरीबन 16 लाख युवा अभ्यार्थियों का सब्र अब टूटने लगा है। हालांकि शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों संकेत दिए थे कि फार्म री-ओपनकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क और आवेदन फीस में भी छूट दिए जाने की संभावना भी जताई जा रही है। इसमें पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट देने की संभावना जताई जा रही है।
gfx- इन भर्तियों का मुद्दा भी उठाया
कृषि पर्यवेक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती, टेक्नीकल हेल्पर भर्ती, स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, पीटीआई, आरएएस 2021, ग्राम विकास अधिकारी, फायरमैन, एईएन जेईएन, जूनियर अकाउंटेंट सहित अन्य पदों पर नई भर्तियां निकालने की मांग भी बेरोजगार युवाओं ने की। उन्होंने इसके साथ ही प्रयोगशाला सहायक, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ईसीजी, पशु चिकित्सा अधिकारी, एसआई 2016 भर्तियों को पूरा करने की मांग करते हुए इन बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश के 30 लाख बेरोजगार युवाओं को राहत देने की मांग की। byte- उपेन यादव,प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो