आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शहरों में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की तैयारी शुरू कर दी गई है। शहरी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय स्तर के साथ ही जोन स्तर पर भी कमेटियों का गठन किया गया है। मुख्यालय की कमेटी में आयुक्त हैरिटेज कमेटी के अध्यक्ष होंगे। मुख्य लेखाधिकारी व स्वास्थ उपायुक्त कमेटी में सदस्य होंगे, जबकि अतिरिक्त मुख्य अभियंता सदस्य सचिव होंगे। जोन स्तर पर गठित कमेटी में संबंधित जोन उपायुक्त कमेटी के अध्यक्ष होंगेे व जोन लेखाकार, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक, स्वास्थ निरीक्षक, कमेटी के सदस्य होंगे, जबकि जोन का अधिशाषी अभियंता सदस्य सचिव होगा।
नोडल अधिकारी व अतिरिक्त नोडल अधिकारी बनाए
आयुक्त मीना ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण कुमार को निगम हैरिटेज का नोडल अधिकारी और अधिशाषी अभिंयता मुख्यालय को अतिरिक्त नोडल अधिकारी बनाया गया है। जोन स्तर पर संबंधित जोन के अधिशाषी अभियंता को संबंधित जोन का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नोडल अधिकारी ये करेंगे काम
आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि नोडल अधिकारी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यों को चिन्हित करने के साथ ही कार्य योजना में पात्र श्रमिकों को सूचीबद्ध कर जांच कार्ड जारी करने, व्यक्तियों की वार्ड वाईज सूची तैयार करने, कार्यवार श्रमिकों को नियोजित करने, योजना का प्रचार प्रसार करने के साथ ही योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना कराएंगे।