इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर हैरिटेज नगर निगम के सभी जोन हेल्पडेस्क का गठन किया जाएगा। हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि शहरी रोजगार गारंटी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने जोन में हैल्पडेस्क का गठन कर वहां लगाए जाने वाले कर्मचारियों की सूची मोबाईल नम्बर सहित मुख्यालय में भिजवाये।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त आशीष कुमार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस. के. वर्मा, अधीशाषी अभियंता दिनेश गुप्ता, मधुसुधन गैना, महेन्द्र सिंह, किशन लाल मीना आदि उपस्थित थे।