इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर की जा रही इस भर्ती के लिए हैरिटेज नगर निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है। निगम की ओर से इसके लिए आवेदन लिए जा रहे है। इसमें कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेख सहायक, एमआइएस मैनेजर, शहरी रोजगार सहायक, मशीन विथ मैन, मल्टी टॉस्क वर्कर, होमगार्ड आदि पदों पर भर्ती ली जा रही है। इसके लिए हैरिटेज निगम में आवेदन करने वालों की कतार लग रही है। निगम अफसरों की मानें तो इन पदों के लिए रोजाना 400 तक आवेदन आ रहे है। पिछले 10 दिन में 2 हजार से अधिक आवेदन आ चुके है। इससे पहले भी 3500 आवेदन आए थे।
इस पर असमंजस
योजना पर संविदाकर्मियों की भर्ती को लेकर वित्त विभाग ने आपत्ति की थी, इसके बाद यूडीएच ने इस नियुक्ति को रोक दिया, अब संविदाकर्मियों का मानदेय कम कर फिर से नियुक्ति निकाली है। ऐसे में इस बीच कई लोगों ने डाक से आवेदन पत्र भेजे थे। निगम में 3 से 4 बोरे आवेदन पत्रों के भरे पड़े है। निगम अफसरों इन आवेदनों को लेकर असमंजस में है, नियुक्ति पर रोक के दौरान ये आवेदन पत्र आए है। हालांकि निगम अफसरों ने इन आवेदनों को लेकर सरकार से मार्गदर्शन मांगा है।
2169 संविदाकर्मियों की होगी भर्ती
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार प्रदेशभर में 2169 संविदाकर्मियों की भर्ती करेगी। इसके लिए राजधानी जयपुर में हैरिटेज नगर निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है, हैरिटेज निगम प्रशासन इसके लिए आवेदन ले रहे है।
संविदाकर्मियों का मानदेय भी किया कम
सरकार ने इन संविदाकर्मियों का मानदेय भी बहुत कम कर दिया गया है। पहले जो वेतन तय किया गया था, उसका आधा वेतन अब संविदाकर्मियों को मिलेगा।