‘इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ जल्द होगी शुरू, सीएम ने दी हरी झंडी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ शुरू करने के लिए बनाए गए नवीन दिशा-निर्देशों को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही जल्द इस योजना को शहरों में लागू किया जाएगा। इस योजना पर 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
जयपुर
Published: May 22, 2022 05:00:29 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ शुरू करने के लिए बनाए गए नवीन दिशा-निर्देशों को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही जल्द इस योजना को शहरों में लागू किया जाएगा। इस योजना पर 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें प्रशासनिक व्यय 6 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा। सीएम गहलोत ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा) की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना शुरू करने की बजट में घोषणा की थी। स्वायत्त शासन विभाग ने इसके नियम—कायदे बनाए थे। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों को प्रति वर्ष 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। इसमें स्थानीय निकाय क्षेत्र में निवास कर रहे 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के सदस्य का जन आधार कार्ड के आधार पर पंजीयन किया जाएगा।
15 दिन में खाते में आएगा पैसा
कार्यों का भुगतान मनरेगा के अनुरूप श्रमिकों के बैंक खाते में 15 दिवस में किया जाएगा। साथ ही कार्यस्थल पर श्रमिकों को सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही शिकायतों के निवारण एवं सामाजिक अंकेक्षण के लिए भी योजना में प्रावधान किए गए हैं। योजना के संचालन के लिए स्थानीय निकाय विभाग तथा निकाय स्तर पर योजना प्रकोष्ठ गठित करते हुए विभिन्न अधिकारियों/कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति/संविदा नियुक्ति की जाएगी।

‘इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ जल्द होगी शुरू, सीएम ने दी हरी झंडी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
