scriptस्वायत्त शासन विभाग ने इंदिरा रसोई योजना की गाइडलाइन में किया संशोधन, जानिए क्या मिलेगा फायदा | Indira Rasoi Yojan Lsg Change Guideline Profit For Poor People | Patrika News

स्वायत्त शासन विभाग ने इंदिरा रसोई योजना की गाइडलाइन में किया संशोधन, जानिए क्या मिलेगा फायदा

locationजयपुरPublished: Aug 29, 2020 08:10:54 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए दो अगस्त को शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना में स्वायत्त शासन विभाग ने कुछ संशोधन किए है। इन संशोधन के आधार पर दोपहर के भोजन का समय ना केवल एक घंटे बढ़ाया गया है, बल्कि लंच और डिनर की थालियों का आपस में समायोजन भी किया गया है।

स्वायत्त शासन विभाग ने इंदिरा रसोई योजना की गाइडलाइन में किया संशोधन, जानिए क्या मिलेगा फायदा

स्वायत्त शासन विभाग ने इंदिरा रसोई योजना की गाइडलाइन में किया संशोधन, जानिए क्या मिलेगा फायदा

जयपुर।

गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए दो अगस्त को शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना में स्वायत्त शासन विभाग ने कुछ संशोधन किए है। इन संशोधन के आधार पर दोपहर के भोजन का समय ना केवल एक घंटे बढ़ाया गया है, बल्कि लंच और डिनर की थालियों का आपस में समायोजन भी किया गया है।
गाइडलाइन में किए संशोधन के अनुसार अगर लंच करने वाले कम और डिनर करने वाले अधिक हैं तो लंच की बची हुई थालियों को डिनर में समायोजित किया जाएगा। इस तरह डिनर में ज्यादा लोग भोजन कर सकेंगे। अगर किसी कार्यदिवस में तय सीमा में कम थाली का वितरण होगा तो उस महीने में बची हुई थालियों का समायोजन किया जा सकेगा। इसी प्रकार किसी महीने में थाली कम या ज्यादा वितरित होती है तो थालियों का समायोजन वार्षिक सीमा के अनुसार किया जाएगा। अभी तक लाभार्थी को एक थाली भोजन देने का प्रावधान था, लेकिन फीडबैक के बाद अब लाभार्थी दो थाली भोजन ले सकेगा। आपको बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में लंच में 300 और डिनर में 300 थाली रोजाना का प्रावधान किया गया है। नगरपालिका और नगर परिषद क्षेत्र में यह संख्या 150-150 है।
दोपहर दो बजे तक मिलेगा भोजन

गाइडलाइन में किए गए संशोधन के तहत अभी तक दोपहर का भोजन सुबह 8.30 से दोपहर एक बजे तक वितरित किया जाता था, लेकिन इस समय को दो बजे कर दिया गया है।
यूं किया गाइडलाइन में संशोधन

योजना को लेकर जनप्रतिनिधी, अधिकारी और रसोई संचालकों से फीडबैक लिया गया है। इसमें लंच का समय बढ़ाने, जरूरतमंदों को उनकी खुराक के अनुसार एक की बजाय दो थाली देने और लंच—डिनर को परस्पर समायोजित करने के संबंध में फीडबैक मिला था, जिसके आधार पर यह संशोधन किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो