इंडोंग टी कंपनी का इश्यू 13 फरवरी तक
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 01:29:37 am
कंपनी 50.04 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी
मुंबई. हिमालयन पर्वतों के नीचली चोटियों में स्थित अग्रणि चाय बागानों में से एक होनेवाली इंडोंग टी कंपनी लि. ने अपने पब्लिक इश्यु को 9 फरवरी को सबस्क्रिप्शन के लिए खुला किए जाने का आयोजन किया है| BSE SME एक्स्चेंज प्लॅटफॉर्म पर अपने पब्लिक इश्यु के शुभारम्भ के लिए कंपनी को मान्यता मिली है| पश्चिम बंगाल के जलपायगुडी में इंडोंग टी इस्टेट में चाय प्रक्रिया युनिट पर नए प्लांट और मशिनरी के इन्स्टॉलेशन के लिए और वर्किंग कैपिटल आवश्यकता की पूर्ति तथा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए कंपनी अपनी विस्तार योजनाएँ और कैपिटल एक्स्पेंडीचर के साथ शुरुआती सार्वजनिक ऑफरिंग के द्वारा रू. 13 करोड़ खड़े करने का आयोजन कर रही है| फिनशोर मॅनेजमेंट सर्विसेस लि. इस इश्यु का लीड मैनेजर है| 13 फरवरी को यह पब्लिक इश्यु समाप्त होगा|