scriptप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में भी सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाए-सराफ | Industrial Area In Rajasthan Senitization Kalicharan Saraf | Patrika News

प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में भी सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाए-सराफ

locationजयपुरPublished: Apr 03, 2020 06:46:15 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का काम कराने की मांग की है। सराफ ने कहा है कि इन क्षेत्रों में लाखों मजदूर काम करते हैं और इन्हीं क्षेत्रों में परिवार सहित रहते हैं। अभी तक सरकार ने किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का काम नहीं किया है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है।

प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए—सराफ

प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए—सराफ

जयपुर।

विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का काम कराने की मांग की है। सराफ ने कहा है कि इन क्षेत्रों में लाखों मजदूर काम करते हैं और इन्हीं क्षेत्रों में परिवार सहित रहते हैं। अभी तक सरकार ने किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का काम नहीं किया है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है।
सराफ ने कहा कि इन औद्योगिक क्षेत्र से सरकार सर्विस चार्ज के नाम पर हर साल काफी पैसा लेती है। रीको के अधिकारियों से बात करने पर वह कहते हैं कि हमारे पास इसका बजट नहीं है और स्थानीय निकाय कहते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र हमारे अधीन नहीं आते हैं। इससे प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में इस महामारी में सफाई की व्यवस्था नहीं हो रही हैं। सराफ ने सरकार से मांग की है कि अविलंब ध्यान देकर प्रदेश के जितने भी औद्योगिक क्षेत्र हैं उनमें तुरंत सेनेटाइजेशन का कार्य करवाया जाए, जिससे लाखों मजदूरों को इस महामारी से सुरक्षित रखा जा सके।
प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि कुछ औद्योगिक क्षेत्र जैसे 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया, करतारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया, मानसरोवर इंडस्ट्रियल एरिया घनी आबादी क्षेत्र में हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों से आसपास की कॉलोनियों में संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो