जयपुर

जयपुर मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने ली तलाशी, मची खलबली

– एक साल पहले नौकरी से निकाले गए मेट्रोकर्मी के मेल आईडी से आई सूचना

जयपुरJan 30, 2019 / 01:24 am

abdul bari

जयपुर मेट्रो स्टेशन पर बम होने की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने ली तलाशी, मची खलबली

जयपुर
मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। पूरे स्टेशन की तलाशी लेने पर जब कुछ नही मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि बम की सूचना मेल के जरिए दी गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि बम की सूचना मेट्रो स्टेशन के एक पूर्वकर्मी के मेल के जरिए भेजी थी। पुलिस देर रात तक आरोपी के तलाश में दबिश देने में जुटी रही।
पुलिस के मुताबिक मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के ऑफिस में भेजे गए मेल में बताया गया था कि स्टेशन में बम फिट कर दिया गया है और पूरा स्टेशन बम ब्लास्ट से उड़ जाएगा। डीसीपी (साउथ) योगेश दाधीच ने बताया कि जांच में सामने आया कि बम की झूठी सूचना मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पूर्वकर्मी टोंक के पीपलू निवासी नितेश के मेल से दी गई थी। मेट्रो प्रशासन ने नितेश की हरकतों से परेशान होकर उसे पिछले साल ही नौकरी से निकाल दिया था। पुलिस का मानना है कि नौकरी से निकालने का बदला लेने के लिए ही नितेश ने बम की झूठी सूचना दी है। पुलिस उसे तलाश रही है

Home / Jaipur / जयपुर मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने ली तलाशी, मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.