कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के घरों पर चस्पा होगी सूचना
जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के घरों पर सूचना चस्पा की जाएगी ताकि आस पड़ोस के लोग उनसे मिलने की चेष्टा नहीं करें। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले नागरिकों को तब तक होटलों में रखा जाएगा जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती।

इस बीच राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ड़ा.रघु शर्मा ने कहा है कि कोराना वायरस को लेकर आने वाले दो हफ्ते प्रदेश सहित देश भर के नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ड़ा.शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार चार चरणों में फैलने वाली यह बीमारी आमजन के सहयोग से दो चरणों में कोई विशेष प्रभाव नहीं छोड़ पाई है लेकिन तीसरे और चौथे चरण में यह समुदायों और समूहों में फैलती है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे आगामी दो सप्ताह कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी का पालन करेंगे तो कोरोना को आसानी से मात दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए पूर्णतया सजग और संवदेनशील है। किसी भी स्तर पर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले सभी यात्रियों की गहन स्क्रीनिंग की जा रही है। सभी यात्रियों का सैंपल लेकर उन्हें होटलों में जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाए तब तक रूकने की व्यवस्था की गई है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें घर भेजा जाएगा और किसी व्यक्ति में लक्षण प्रतीत होने पर उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। डा.शर्मा ने बताया कि पॉजीटिव आने वाले मरीजों को चिन्हित कर उनके घरों पर भी इस संबंध में सूचना चस्पा की जाएगी ताकि आस-पड़ोस के लोग उनसे नहीं मिले और संक्रमण का खतरा कम से कम हो। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा अब तक प्रदेश में 8660 केंद्रों पर काढ़ा बनाकर करीब चार लाख 24 हजार 644 लोगों को काढ़ा भी पिलाया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज