scriptInnocent playing in the courtyard died due to falling in water drum | घर के आंगन में खेल रहा था मासूम, पानी के ड्रम में गिरने से पौने तीन वर्षीय बालक की मौत | Patrika News

घर के आंगन में खेल रहा था मासूम, पानी के ड्रम में गिरने से पौने तीन वर्षीय बालक की मौत

locationजयपुरPublished: Mar 17, 2023 05:26:23 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

श्रीगंगानकर के श्रीकरणपुर में बहन के साथ खेलने के दौरान घर के आंगन में खेलने के दौरान जमीन में दबे पानी के ड्रम में डूबने से गुरुवार को करीब पौने तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया गया कि घटना से कुछ देर पहले ही वह अपनी बहन के साथ आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौटा था।

photo_6098297830662845585_x.jpg

श्रीगंगानकर के श्रीकरणपुर में बहन के साथ खेलने के दौरान घर के आंगन में खेलने के दौरान जमीन में दबे पानी के ड्रम में डूबने से गुरुवार को करीब पौने तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया गया कि घटना से कुछ देर पहले ही वह अपनी बहन के साथ आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौटा था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.