scriptनिरीक्षण किया, लिए सैम्पल | inspection & take the sample | Patrika News

निरीक्षण किया, लिए सैम्पल

locationजयपुरPublished: Apr 21, 2015 12:26:00 pm

Submitted by:

मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीईटीपी प्लांट एक व दो परिसर

प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर के दल ने सीईटीपी कार्यप्रणाली की समीक्षा
निर्माणाधीन ट्रीटमेन्ट प्लांट संख्या पांच का अवलोकन

पाली. मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीईटीपी प्लांट एक व दो परिसर में मंगलवार सुबह प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर से आए दल ने ट्रीटमेन्ट प्लांट को लेकर जांच कर प्रदूषित पानी के सैम्पल लिए।

दल के सदस्यों ने यहां निर्माणाधीन ट्रीटमेन्ट प्लांट संख्या- 5 की जमीन सम्बन्धी विवाद के मद्देनजर रिकार्ड का अवलोकन किया। इसमें विशेष रूप से यह देखा गया कि यह प्लांट जिस जमीन पर बन रहा है, वह नदी की जमीन है या नहीं। यदि है तो नदी की जमीन कितनी है और इस प्लांट का निर्माण किस तकनीक पर होगा।

प्रदूषण नियंत्रण मंडल पानी के क्षेत्रीय अधिकारी आर.बी. मौर्य के अनुसार दल के सदस्यों ने निर्माणाधीन ट्रीटमेंट प्लांट संख्या पांच का अवलोकन भी किया। इसके बाद पाली में संचालित चारों प्लांटों को निरीक्षण कर प्रदूषित पानी के सैम्पल लिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो