scriptInspector wants posting in Municipal Corporation and JDA | कमिश्नरेट नहीं, नगर निगम और जेडीए में पोस्टिंग चाहते हैं निरीक्षक | Patrika News

कमिश्नरेट नहीं, नगर निगम और जेडीए में पोस्टिंग चाहते हैं निरीक्षक

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2023 11:57:49 am

Submitted by:

Om Prakash Sharma

पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला सूची में 21 निरीक्षक शामिल किए गए हैं। अब 76 निरीक्षकों के तबादले होने बाकी हैं। कमिश्नरेट के पद भरने के लिए इच्छुक निरीक्षकों से आवेदन मांगे गए। इस पर करीब तीस आवेदन ही आए। जबकि खाली होने वाले पदों की संख्या करीब सौ है।

कमिश्नरेट नहीं, नगर निगम और जेडीए में पोस्टिंग चाहते हैं निरीक्षक
कमिश्नरेट नहीं, नगर निगम और जेडीए में पोस्टिंग चाहते हैं निरीक्षक
ओमप्रकाश शर्मा

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 97 निरीक्षक चुनाव आचार संहिता के चलते तबादले की जद में हैं। इनमें से 21 के तबादले आदेश हो चुके हैं। अन्य के तबादलों को लेकर पुलिस अधिकारी मुश्किल में हैं। दरअसल कमिश्नरेट में खाली होने वाले पदों पर पोस्टिंग के लिए इच्छा पूछी तो गिने-चुने निरीक्षकों के ही आवेदन आए। इसके विपरीत जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग में पीसीपीएनडीटी सेल के लिए स्वीकृत पदों के मुकाबले कई आवेदन और डिजायर आ रही है। कुछ ऐसी ही स्थिति जोधपुर कमिश्नरेट की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.