scriptइंस्पायर अवार्ड योजना : राजस्थान अव्वल, देश के टॉप 50 जिलो में 22 प्रदेश के | inspire award scheme | Patrika News

इंस्पायर अवार्ड योजना : राजस्थान अव्वल, देश के टॉप 50 जिलो में 22 प्रदेश के

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2021 08:54:59 pm

Submitted by:

Jaya Gupta

राजधानी जयपुर देशभर में नंबर एक पर

education

education

जयपुर। इंस्पायर अवार्ड योजना में इनोवेटिव आइडिया के साथ फॉर्म भरने में राजस्थान देश में अव्वल रहा है। अनोखे आइडिया के साथ फॉर्म भरने के मामले में देश के टॉप 50 जिलों में राजस्थान के 22 जिले शामिल है। इतना ही नहीं, पहले सात टॉप जिले प्रदेश के ही हैं। वहीं राजधानी जयपुर देशभर में नंबर एक पर है। विभागीय जानकारी के अनुसार ऑनलाइन इनोवेटिव आइडिया समिट किए जाने के ये आंकड़े 15 अक्टूबर तक के है। अब केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 24 अक्टूबर कर दिया है।
आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान 1.28 लाख आवेदन के साथ टॉप पर है। राज्य शिक्षा विभाग ने इस बार दो लाख इनोवेटिव आइडिया के साथ आवेदन करने का लक्ष्य रखा था। आवेदन तिथि बढ़ाए जाने के बाद शिक्षा विभाग इस लक्ष्य को पूरा करने में जुट गया है। वहीं दूसरे स्थान पर कर्नाटक है। कर्नाटक ने अब तक 65 हजार अनोखे आइडिया समिट किए है, जो राजस्थान का 50 फीसदी ही है।
पिछले साल चयन में राजस्थान रहा टॉपर
पिछले साल इसी योजना में राष्ट्रीय स्तरीय पर देशभर के 51,707 अनोखे आइडिया का चयन किया गया था। इनमें से 8027 आइडिया अकेले राजस्थान के थे। राजस्थान नंबर एक पर था। वहीं राजधानी जयपुर 942 आइडिया चयन के साथ देशभर में टॉपर जिला रहा। था।
टॉप 50 जिलों राजस्थान के ये
जयपुर-1, अलवर-2, झुंझुनूं-3, बाड़मेर-4, चूरू-5, भरतपुर-6, चितौडगढ़़-7, उदयपुर-11, सीकर-12, हनुमानगढ़-13, भीलवड़ा-14, दौसा-18, बीकानेर-19, कोटा-20, जोधपुर-21, धौलपुर-28, श्रीगंगानगर-29, टोंक-31, सवाईमाधोपुर-36, अजमेर-40, बांसवाड़ा-45, राजसमंद-48 वे नंबर पर है।
———————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो