scriptInspire Award : प्रोजेक्ट डिटेल भरने में लापरवाह स्कूल,विभाग ने डिटेल भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई | Inspire Award Scheme#APPLICATION# | Patrika News

Inspire Award : प्रोजेक्ट डिटेल भरने में लापरवाह स्कूल,विभाग ने डिटेल भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई

locationजयपुरPublished: Jan 25, 2022 12:41:53 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

इंस्पायर अवॉर्ड में देश भर से सबसे अधिक बाल वैज्ञानिकों का चयन होने के बाद भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिले जिला स्तरीय वर्चुअल प्रदर्शनी के लिए आइडिया विवरण अपलोड करने में पीछे रह गए हैं। खुद शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के गृह जिले बीकानेर के स्कूलों का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। 336 में से मात्र 166 प्रोजेक्ट की डिटेल ही पोर्टल पर अपलोड की गइ। नतीजा अब विभाग ने एक बार फिर डिटेल अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

Inspire Award : प्रोजेक्ट डिटेल भरने में लापरवाह स्कूल,विभाग ने डिटेल भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई

Inspire Award : प्रोजेक्ट डिटेल भरने में लापरवाह स्कूल,विभाग ने डिटेल भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई

इंस्पायर अवॉर्ड :
देश भर से सबसे अधिक बाल वैज्ञानिकों का चयन राजस्थान से
फिर भी प्रोजेक्ट डिटेल भरने में लापरवाह स्कूल
अब फिर बढ़ाई विभाग ने डिटेल भरने की अंतिम तिथि
8027 में से 4460 प्रोजेक्ट के विवरण नहीं हुए अपलोड
अब भी डिटेल नहीं हुई अपलोड तो, मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
जयपुर।
इंस्पायर अवॉर्ड में देश भर से सबसे अधिक बाल वैज्ञानिकों का चयन होने के बाद भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिले जिला स्तरीय वर्चुअल प्रदर्शनी के लिए आइडिया विवरण अपलोड करने में पीछे रह गए हैं। खुद शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के गृह जिले बीकानेर के स्कूलों का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। 336 में से मात्र 166 प्रोजेक्ट की डिटेल ही पोर्टल पर अपलोड की गइ। नतीजा अब विभाग ने एक बार फिर डिटेल अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
20 जनवरी थी अंतिम तिथि
राज्य के 8027 बाल वैज्ञानिकों का चयन इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत हुआ था। इसमें से 3957 के प्रोजेक्ट का विवरण अपलोड हो पाया यानी आधे से अधिक के प्रोजेक्ट विवरण अपलोड नहीं किए गए। ऐसे में डिटेल भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिए यदि अब भी इस कार्य को पूरा करने में संस्था प्रधानों ने लापरवाही दिखाई तो उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और नोटिस दिए जाएंगे।
तीन बार की गई तिथि में बढ़ोतरी
यह स्थिति तब है जबकि प्रोजेक्ट विवरण की तिथि को निदेशालय ने तीन बार बढ़ाया था। प्रोजेक्ट विवरण अपलोड करने के लिए विभाग ने 25 दिसंबर से ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ की थी इसके बाद भी विवरण अपलोड नहीं किए गए। अब विभाग ने फिर तिथि बढ़ाई है।
यह रहा जिलों का हाल
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 33 जिलों में से अधिकांश जिले प्रोजेक्ट विवरण अपलोड करने में रेड जोन में रहे। इनमें जयपुर, अलवर, भरतपुर,बांसवाड़ा, चूरू, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर, उदयपुर, हनुमानगढ़, सीकर, धौलपुर, अजमेर, बारां, दौसा, सवाई माधोपुर और प्रतापगढ़ आदि शामिल हैं। पाली ने तो एक भी प्रोजेक्ट विवरण अपलोड ही नहीं किया।
जिले……… कुल प्रतिभागी……………….पेंडिंग
जयपुर………… 942……………………. 810
अलवर…………531…………………381
भरतपुर………….438………………….351
बांसवाड़ा………….402…………………326
चूरू……………..360…………………..236
बाड़मेर…………….405…………………232
राजसमंद………..333……………………209
बीकानेर…………….336………………….166
उदयपुर………..285……………………..164
हनुमानगढ़…………..341………………154
सीकर………….228……………………..142
धौलपुर……………..151………………….133
अजमेर………………..293………………….125.
दौसा……………………194………………….122
बारां………………148…………………………….121
सवाई माधोपुर ………229………………..117
प्रतापगढ़……………..163…………………..110.
टोंक ……………….119……………….89
झुंझुनू………………..562…………………88
श्रीगंगानगर ………….139…………………85
चित्तौडगढ़़……………..251………………..58
जोधपुर…………………195……………….48
करौली………………..58………………..41
बूंदी…………………..101………………..41
भीलवाड़ा……………………..148…………….37
कोटा……………………….253……………………33
झालावाड़…………………………70………………..15
डूंगरपुर…………………..25………………….9
जालौर……………………….44………………………7
सिरोही………………………….37…………………..5
नागौर……………..167…………………2
जैसलमेर……………….51………………..1
पाली…….28……………………………..0
कुल………………8027…………………4460
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो