scriptInternational Day for the Eradication of Poverty 2019 : देश में 30 करोड़ से अधिक लोग आज भी गरीब | International Day for the Eradication of Poverty | Patrika News

International Day for the Eradication of Poverty 2019 : देश में 30 करोड़ से अधिक लोग आज भी गरीब

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2019 02:26:36 pm

Submitted by:

Kartik Sharma

International Day for the Eradication of Poverty 2019 : हर चुनाव, हर नेता की जुबान पर आपने एक शब्द बार-बार सुना होगा ( Poverty ) ‘गरीबी’।देश में जब भी चुनाव आते है गरीबी शब्द लोटकर आ जाता है । हर बार गरीबी मिटाने के लिए कई योजनाएं आती है । हम ये नहीं कह रहे सरकारों ने प्रयास नहीं किए । विभिन्न सरकारों द्वारा स्वास्थ्य,स्कूली,शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए प्रयासों द्वारा लोगों को गरीबी से बाहर निकलने में मदद मिली।

kkkkkkk.jpg
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2006 से 2016 के बीच भारत में 27.10 लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं । लेकिन देश में आज भी 30 करोड़ से अधिक लोग गरीब रेखा से नीचे है । अगर आंकड़ो पर नजर डाले तो देश में 2005-06 के मुकाबले 2015-16 करीब 28 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले ।
गरीबी रेखा से नीचे कौन
आपको बता दे शहर में 28 रुपए 65 पैसे प्रतिदिन और गांवों में 22 रुपये 42 पैसे खर्च करने वाले लोग गरीब नहीं कहे जा सकते. फार्मूले के अनुसार शहरों में महीने में 859 रुपए 60 पैसे और ग्रामीण क्षेत्रों में 672 रुपए 80 पैसे से अधिक खर्च करने वाला व्यक्ति गरीब नहीं है ।

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना अभी मुश्किल
केंद्र की भाजपा सरकार ने साल 2024-25 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है लेकिन क्या ये इन पांच सालों में संभव है । सरकार का दावा है गरीबी दूर करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। नीतियां बनाकर उसी के अनुरूप विकास कार्य किये जा रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो