जयपुरPublished: Mar 09, 2023 12:20:53 pm
Girraj Sharma
Gaur Brahmin Mahasabha Rajasthan : राजधानी में अनूठा परिचय सम्मेलन हो रहा है, जिसमें देश—दुनिया के युवक—युवती परिचय देकर जीवनसाथी चुनेंगे।
जयपुर। राजधानी में अनूठा परिचय सम्मेलन हो रहा है, जिसमें देश—दुनिया के युवक—युवती परिचय देकर जीवनसाथी चुनेंगे। यह परिचय सम्मेेलन गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की ओर से 9 अप्रेल को जयपुर में होगा। 16वें अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन को लेकर मोती डूंगरी गणेशजी महाराज को न्योता दे दिया गया है।