scriptजयपुर: ऐतिहासिक धरोहर को निहारने का फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, पावणों का तिलक लगाकर स्वागत, प्रवेश भी निशुल्क, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

जयपुर: ऐतिहासिक धरोहर को निहारने का फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, पावणों का तिलक लगाकर स्वागत, प्रवेश भी निशुल्क, देखें तस्वीरें

6 Photos
11 months ago
1/6

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर आज पर्यटन स्थलों, संग्रहालयों और स्मारकों में सैलानियों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

2/6

राजधानी जयपुर के जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल, हवामहल, आमेर महल, नाहरगढ़ आदि पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है।

3/6

सुबह से ही इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है।

4/6

शहनाई वादन के साथ लोक कलाकार राजस्थानी लोकरंग की प्रस्तुति दे रहे हैं।

5/6

हवामहल में भी पर्यटकों का स्वागत किया जा रहा है।

6/6

यहां पर्यटक लोकरंग की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.