scriptInternational Wushu Player Mukesh Choudhary Asian Games Latest News | Wushu Player Mukesh Choudhary : अब नेशनल गेम्स में राजस्थान को पदक दिलाना है लक्ष्य, प्रेक्टिस सेशन में बहा रहे पसीना | Patrika News

Wushu Player Mukesh Choudhary : अब नेशनल गेम्स में राजस्थान को पदक दिलाना है लक्ष्य, प्रेक्टिस सेशन में बहा रहे पसीना

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2022 12:11:59 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

राजस्थान पुलिस में सब इन्स्पेक्टर रैंक में पदस्थापित वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी का कहना है कि जैसे-जैसे नेशनल गेम्स की तारीख नज़दीक आ रही है, तैयारी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। जयपुर के चौगान स्टेडियम में घंटों चलने वाले प्रैक्टिस सेशन में छोटी से लेकर बड़ी हर बारीकी पर काम हो रहा है।

Wushu Player Mukesh Choudhary

गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक खेले जाने वाले नेशनल गेम्स में राजस्थान को पदक दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं। अब तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत कई मैडल्स हासिल कर चुके इस खिलाड़ी का अगला लक्ष्य इस राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप में विरोधियों को धूल चटाकर मैडल जीतना है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.