जयपुरPublished: Sep 27, 2022 12:11:59 am
Nakul Devarshi
राजस्थान पुलिस में सब इन्स्पेक्टर रैंक में पदस्थापित वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी का कहना है कि जैसे-जैसे नेशनल गेम्स की तारीख नज़दीक आ रही है, तैयारी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। जयपुर के चौगान स्टेडियम में घंटों चलने वाले प्रैक्टिस सेशन में छोटी से लेकर बड़ी हर बारीकी पर काम हो रहा है।
गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक खेले जाने वाले नेशनल गेम्स में राजस्थान को पदक दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं। अब तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत कई मैडल्स हासिल कर चुके इस खिलाड़ी का अगला लक्ष्य इस राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप में विरोधियों को धूल चटाकर मैडल जीतना है।