जयपुर

अब नॉर्मल एलईडी नहीं, इंटरनेट टीवी बनीं लोगों की पसंद

#internettvgrowth
– दुनियाभर में अब स्मार्ट टीवी की डिमांड
 

जयपुरSep 15, 2019 / 10:44 pm

Khusendra Tiwari

अब नॉर्मल एलईडी नहीं, इंटरनेट टीवी बनीं लोगों की पसंद

– इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन बिजनेस पर भी फोकस
– इंटरनेट टीवी का बढ़ रहा है मार्केट
– इंडिया में भी बढ़ी डिमांड

जब से इंटरनेट की शुरुआत हुई है, तभी से लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। अब हम उस युग में आ गए हैं . जब कई स्मार्ट प्रोडक्ट भी इंटरनेट की मदद से अपनी बहेतरीन सेवाओ को देने लगे है। जिनमे से एक खास प्रोडक्ट है स्मार्ट टीवी यानी इंटरनेट टीवी। हाल ही आयी एक स्टडी के अनुसार दुनिया भर में लगातार इंटरनेट टीवी की डिमांड बढ़ रही है। लगातार इसका मार्किट डवल्प हो रहा है। इसकी एक वजह जहा अन्तरटेंमेंट है, वही ऐसी कई वजह है जिसके चलते अब इंटरनेट टीवी का मार्किट में ग्रोथ दिखाई देने लगी है। दरअसल लोग इंटरनेट टीवी का इसे ना सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए उपयोग कर रहे हैं, बल्कि ऑनलाइन फोन्स , वीडियो कांफ्रेंससिंग और ऑनलाइन बिज़नेस में भी यह मददगार साबित हो रहा है। सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार 2016 में जहाँ इसका मार्केट 3985.89 यूएस डॉलर था , वो 2025 में बढ़ कर 80518 हो जाएगा ।
इंडिया में भी बढ़ी डिमांड
ना सिर्फ विदेशो में बल्कि इंडिया और पूरे एशिया पैसेफिक कंट्रीज में इंटरनेट टीवी की डिमांड बढ़ रही है। एक अनुमान के अनुसार इंडिया में लगभग 65 करोड़ लोग अब इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे है। जो लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में यहां भी इंटरनेट टीवी मार्किट ग्रोथ के अछे चांस है। वही जानकारी के अनुसार इंटरनेट टीवी के फास्टेस्ट ग्रोइंग मार्किट जहा लैटिन अमेरिका है , वही एशिया पैसेफिक लार्जेस्ट ग्रोइंग मार्किट है।2018 के सर्वे के अनुसार इंटरनेट टीवी की कमपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 16.9 परसेंट है।

Home / Jaipur / अब नॉर्मल एलईडी नहीं, इंटरनेट टीवी बनीं लोगों की पसंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.